रांची : रामगढ़ जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा आयोजित 22वां झारखंड राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप के तीसरे दिन खेले गए मैच में बालिका व बालक वर्ग में पूर्वी सिंहभूम, रांची और गढ़वा की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. आज के सभी में मैच पूर्वी सिंहभूम, रांची, गढ़वा ने अपना दबदबा बनाए रखा और पुरुष वर्ग में भी रांची, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा के खिलाड़ियों ने खूब वाहवाही लूटी. सेमीफाइनल के सभी मैच कांटे के होंगे.
स्टार खिलाड़ी दिखाएंगे दम
युगल मुकाबले में सभी स्टार खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे. मैच का संचालन चीफ रैफरी किरण बिहारी शुक्ला, संदीप साहा, कमलेश दुबे रविंद्र कुमार, एलएन मित्रा ज्योति यादव, अंजलि रानी, राजेश कुमार, गोकुल दा ने किया.
समरजीत सिंह समेत इन्होंने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
आयोजन स्थल में मौजूद भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के सह सचिव एवं सचिव झारखंड राज्य टेबल टेनिस संघ के समरजीत सिंह एवं राज्य टीटी संघ के उपाध्यक्ष शैवाल गुप्ता, सह सचिव सुदीप्तो मुखर्जी, राकेश कुमार मिश्रा, गुरुद्वारा प्रधान परमदीप सिंह कालरा, आयोजन सचिव कीर्ति गौरव, रामगढ़ जिला टीटी संघ के चेयरमैन हिमांशु कुमार झा, अध्यक्ष प्रवीण राजगढ़िया, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, कार्यकारी सचिव सनी कुमार सिंह, उपाध्यक्ष दीपक सिंह, हरमीत सिंह कालरा, सह सचिव दिनेश कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं बेहतरीन खेल का आनंद उठाया.