रांची : यूथ मंथन की टीम ने आज लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में जेएसए ए को 111 रनों से पराजित किया. यूथ मंथन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवर में 234 रनों के स्कोर खड़ा किया. मिहिर ने 77, करण ने 39 और रंजन ने 32 रनों का योगदान किया. आयुष को 3 अंकित जसवाल और यादव अंकित को दो-दो विकेट मिले. जवाब में जेएसए की टीम 24.3 ओवर में 123 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. जिसमें कुंदन 35, रविकांत 32 और अंकित 17 रनों का योगदान किया. अली ने 31 रन देकर पांच विकेट तथा आदित्य को दो विकेट मिले.
वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट लीग : मांडर सीसी ने गोस्वामी सीसी को हराया
रांची : नेहरू स्टेडियम में आरडीसीए के तत्वावधान में चल रही वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट लीग के तहत आज मांडर सीसी ने गोस्वामी सीसी को 4 विकेट से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए. गोस्वामी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.4 ओवर में 9 विकेट पर 176 रन बनाया. जिससे अरब ने 32 अल्तमस ने 25 और रुपेश ने 22 रनों का योगदान किया. दिव्यांशु को तीन विकेट मिले. जवाबी पारी में मांडर की टीम ने 24.3 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बनाए. जिसमें अमन ने 23, अंशु ने 27 रन टीम के लिए जोड़ कर मैच को अपने झोली में डालने में कामयाबी हासिल की. अंशुराज ने भी 23 रन बनाए अल्तमस को दो विकेट मिले.
लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट लीग : गोस्वामी सीसी ने यंग मोनार्क को हराया
रांची : प्रभात तारा मैदान में खेले जा रहे लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत आज गोस्वामी सीसी ने यंग मोनार्क को 5 विकेट से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए. मोनार्क सीए की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.4 ओवर में 130 रन पर सिमट गयी. जिसमें सचिन ने 43, हर्ष ने 18 रनों का योगदान किया. शिवम ने 23 रन तक के 5 और अमित ने 19 रन देकर दो विकेट लिए. जवाब में गोस्वामी की टीम ने 19.3 ओवर में 5 विकेट पर 132 रन बनाकर मैच को जीत लिया. अमित ने 32, अमर ने 27 रन टीम के लिए जोड़े. गौरव और सचिन को एक-एक विकेट मिला.