रांची : श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ संघ के आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार जी, मुनिश्री विमलेश कुमार जी तथा मुनिश्री पदम कुमार जी का प्रवास राँची में चल रहा है. आज सुबह 6 बजे प्रार्थना, भक्ताम्बर पाठ व मंगलपाठ हुआ. सुबह 9 बजे से 10 बजे तक प्रवचन हुआ.
समाज का गौरव बढ़े, ऐसा कार्य करना चाहिए
मुनि श्री डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार जी ने बताया कि हम सभी समाज के अंग है, इसीलिए समाज का गौरव बढ़े ऐसा कार्य हमे करना चाहिए, समाज का गौरव बढ़ेगा तो राष्ट्र का गौरव भी बढ़ेगा. समाज में कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा नहीं होता है, सभी में समाज को आगे बढाने की भावना होनी चाहिए. पद की व्यवस्था तो मात्र ओपचारिकता होती है. समाज के प्रति समर्पित भावना सभी लोगों में होनी चाहिए.
पद ग्रहण करने वालों को व्यवहार में संयम, विवेक जरूरी
जो लोग पद ग्रहण करते है उन्हें सबको साथ लेकर चलना चाहिए तथा एक- दूसरे से विचार विमर्श करके कार्य करना चाहिए, ताकि सबकी सहभागिता मिल सके. पद ग्रहण करने वालो को अपने व्यवहार में संयम तथा विवेकता रखनी चाहिए. मुँह पर मुस्कान, मन में ठंडक व दिल में मिठास होनी चाहिए. आप स्वयं सजग सतर्क सावधान रहें, ताकि कोई बुरी प्रथा आपमे प्रवेश न कर सके. हम सभी को मिलकर नशा मुक्त समाज की संरचना में भागीदार बनना चाहिए, ताकि धीरे धीरे नशा का समूल नाश हो सके और लोग इस बुरी आदत से बच कर रह सके.
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम गठित
तेरापंथ समाज व जैन समाज को मंगल सानिध्य प्रदान करने हुए मुनिश्री डॉ.ज्ञानेंद्र कुमार जी की प्रेरणा में अनेक संगठनों का गठन किया जा रहा है. आज तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम गठित हुआ जिससे समस्त जैन समाज में जाग्रति का संचार हो गया है. मुनिश्री के सानिध्य में तेरापंथ महिला मंडल का गठन भी राँची में कल हुआ था.
कल मुनिश्री सम्मेद शिखर जी की ओर विहार करेंगे
मुनिश्री विमलेश कुमारजी, मुनि श्री सबोध कुमार जी, तथा मुनिश्री पदम कुमार जी ने अपने धर्म सबंधित विचार प्रस्तुत किये. आज शाम विदाई समारोह होगा तथा कल मुनिश्री सम्मेद शिखर जी की ओर पदयात्रा करते हुए विहार करेंगे.
इनकी रही उपस्थिति
आज के कार्यक्रम में काफी संख्या में समाज के लोगों की उपस्थिति थी. मुख्य रूप से विनोद बेंगाणी, विकाश सिंघी, सुनील गेलड़ा, दिलीप भटेरा, माणिक बोथरा, देव् चंद पींचा, मोहन लाल नाहटा, जयप्रकाश बांठिया, मुकेश बछावत, सुमन बरमेचा, सरिता दस्साणी, पुष्पा सुराणा, प्रीति बोथरा, रति बोहरा, रिद्धि- सिद्धि बांठिया आदि मौजूद थे. यह जानकारी सुरेश जैन ने दी.