Divyang

ईस्ट जोन खेलने झारखंड दिव्यांग क्रिकेट टीम कोलकाता रवाना

खेल राँची

रांची : झारखंड डिसएबल स्पोर्ट्स वेलफेयर अकैडमी की ओर से कहा गया कि झारखंड के ईस्ट जोन के दिव्यांगजन क्रिकेट में अपना प्रदर्शन दिन ब दिन देश और दुनिया में करते जा रहे हैं. आज यह ईस्ट जोन की पूरी टीम कोलकाता रवाना होगी, जहां देश के विभिन्न राज्यों के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

आफताब आलम और अर्चित आनंद ने टीम को विदा किया

यह खेल त्रिकोणीय श्रृंखला में खेला जाएगा. आगे डॉ. राही ने कहा कि झारखंड डिसएबल स्पोर्ट एंड वेलफेयर अकैडमी के उपाध्यक्ष आफताब आलम और शिव शिष्य परिवार के अर्चित आनंद इस टीम को अपने अवास से बधाई देते हुए विदा किया. इस मौके पर अर्चित आनंद ने कहा कि देश में दिव्यांग जनों ने क्रिकेट जगत में भारत को गौरवान्वित करने का जो कार्य किया है वह बहुत ही सराहनीय है. इन्हें सरकारी स्तर पर और भी मौके प्रदान किए जाने चाहिए.

टीम प्रदेश का नाम रोशन करेगी

साथ ही डॉक्टर राही ने कहा कि हमारे झारखंड के कई ऐसे माटी के लाल हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप जैसे सौगात देश एवं प्रदेश की गोद में लाकर दिया है. हम आशा और उम्मीद करते हैं यह जो टीम है यह भी प्रदेश का नाम रोशन करेगी. वर्तमान के सरकार इनके उज्जवल भविष्य हेतु इनके मनोबल को मजबूत करने हेतु खेल मंत्रालय में इनकी उपस्थिति सुनिश्चित करवाए.

इन्होंने टीम को दी अग्रिम बधाई

इसी मौके पर संस्था के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने टीम को जीत की अग्रिम बधाई दी एवं उपाध्यक्ष सरफे आलम, भारतीय दिव्यांग पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ शमशेर राही, झारखंड विकलांग राहत सेवा समिति के जाहिद अंसारी, राजेश कुमार, गौतम कुमार, कन्हैया सिंह उसके अलावा संस्था के अन्य व्यक्ति मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *