Sahibganj

साहिबगंज पहुंचे केंद्रीय मंत्री राव साहेब पाटिल, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

साहिबगंज

Sahibganj : केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे (Union Minister of State for Railways Raosaheb Patil Danve) मंगलवार की सुबह रेल मार्ग के जरिये हावड़ा से दो दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंचे. स्टेशन पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक अनंत ओझा, वरीय नेता गणेश तिवारी, सुनील सिंह, संजय पटेल, जिलाध्यक्ष राम दरस यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

पांच माह में दूसरी बार राजमहल आये हैं पाटिल

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री कड़ी सुरक्षा के बीच साहिबगंज (Sahibganj) में उतरे, जिसके बाद परिसदन के लिये रवाना हो गये. वे बीते पांच माह में दूसरी बार राजमहल आये हैं. उल्लेखनीय है कि उनके आगमन को लेकर पूर शहर में भाजपा का झंडा लगाया है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और राज्य मंत्री के होडिंग पूरे शहर में लगाया गया हैं.

तीनों विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख नेताओं से संवाद करेंगे

साहिबगंज (Sahibganj) में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सबसे पहले उनका कार्यक्रम साहेबगंज नगर परिषद क्षेत्र के नगर भवन में साहिबगंज जिले तीनों विधानसभा में आने वाले सभी विधानसभा के प्रमुख नेताओं के साथ संवाद करेंगे.

पंचकठिया व भोगनाडीह में शहीद स्थल पर पूजा करेंगे

उसके बाद पाकुड़ जिला के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां बोरियो बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा. उसके बाद पंचकठिया शहीद स्थल पर पूजा करेंगे और सिदो-कान्हो के जन्म स्थली भोगनाडीह में शहीदों के परिवार के सदस्य और सिदो-कान्हो की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर उन्हें नमन करेंगे.

बुधवार की सुबह 11 बजे बैंक कॉलोनी स्थित मैरिज हॉल में पाकुड़ विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद दोपहर के एक बजे मंत्री पाकुड़ रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *