साहिबगंज शहरी क्षेत्र में बड़ी दुर्गा स्थान के पास कुली पाड़ा में शनिवार रात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने जाते वक्त दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इस दौरान हुई पत्थरबाजी में एसडीपीओ राजेंद्र दुबे समेत पुलिस के तीन जवान और तीन आम नागरिक घायल हो गए.
मूर्ति विसर्जन दौरान हुई पत्थरबाजी
बताया जाता है कि मूर्ति विसर्जन के लिए जाते समय दूसरे समुदाय के लोगों ने घर के छतों से पत्थरबाजी शुरू कर दी. देखते ही देखते माहौल हिंसक हो गया. नगर थाना पुलिस ने भीड़ को तितर- बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. इलाके में तनाव व्याप्त है. पुलिस की गश्त तेज कर दी गयी है.
दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील
नगर थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार ने रविवार को बताया कि दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है. शहर में बिजली काट दी गयी है. दुर्गा मूर्ति का विसर्जन करने तहला दुर्गा पूजा समिति के लोग जा रहे थे. उपायुक्त रामनिवास यादव, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, एसडीओ सदर राहुल आनंद, पुलिस इंसपेक्टर शशिशेखर चौधरी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी कुली पाड़ा पहुंच गए हैं.