CM

मिथिला पेंटिंग को देश -विदेश में मिल रही प्रसिद्धि व कलाकारों को रोजगार : मुख्यमंत्री

बिहार

मधुबनी : मुख्यमंत्री ने ”समाधान यात्रा के क्रम में मधुबनी जिले में विकास योजनाओं का निरीक्षण बुधवार को किया व समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को ”समाधान यात्रा” के क्रम में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने रहिका प्रखंड अंतर्गत जल- जीवन – हरियाली अभियान में जीर्णोद्धार किये गए सोनमा सागर का निरीक्षण करने के क्रम में उसके चारों तरफ सीढ़ीनुमा घाट बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिया.

आंगनबाड़ी केन्द्र की चहारदीवारी को ऊंचा करायें

बाल विकास परियोजना, रहिका के अपना आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण थाली, सूखा राशन, अन्नप्राशन आदि से संबंधित लगाए गए स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केन्द्र की चहारदीवारी को ऊंचा करायें जिससे बच्चा तालाब की तरफ न जाय. विभिन्न जीविका समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉल का मुख्यमंत्री ने मुआयना किया.जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत रहिका के 122 परिवारों के लिए मुख्यमंत्री ने 43 लाख 38 हजार रुपये की राशि का सांकेतिक चेक जीविका दीदियों को प्रदान किया.

ग्रामवासियों की समस्याएं भी सुनी

मुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों की समस्याएं भी सुनी. यथाशीघ्र समाधान हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया . जाति आधारित गणना से संबंधित लगे स्टॉल का जायजा मुख्यमंत्री ने पर्यवेक्षकों से बातचीत के क्रम में लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मिथिला पेंटिंग देश- विदेश में काफी प्रसिद्ध हो रही है. मिथिला पेंटिंग कलाकार को पूर्ण सहयोग राज्य सरकार से मिल रहा है.

हेलीपैड पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नेताओं एवं जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया गया. भ्रमण के क्रम में जगह-जगह ग्रामीणों एवं जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *