prashant kishore

प्रशांत किशोर ने नीतीश पर साधा निशाना- दम है तो बोलकर दिखा दें लालू परिवार भ्रष्टाचार में शामिल नहीं है

बिहार

प्रशांत किशोर ने बुधवार को लालू परिवार पर प्रहार करते हुए कहा कि अगर नीतीश कुमार में दम है तो बोलकर दिखा दें कि लालू परिवार भ्रष्टाचार में शामिल नहीं है. जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण जिले के मांझी प्रखंड में मीडिया संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने लालू परिवार पर भ्रष्टाचार मामले में हो रही कार्रवाई के मुद्दे पर नीतीश कुमार को जमकर घेरा.

नीतीश कुमार खुश हैं या नहीं, उनसे ज्यादा कौन जान सकता है

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार खुश हैं या नहीं ये बात उन से ज्यादा कौन जान सकता है. लालू यादव और उनके परिवार पर जो छापा पड़ा है, उस पर नीतीश कुमार ना तो पक्ष में बोल रहे हैं और ना ही विपक्ष में. नीतीश कुमार को साफ तौर पर कहना चाहिए कि लालू यादव हमारे सहयोगी हैं और इन पर भ्रष्टाचार के सारे आरोप गलत हैं. अगर वो इस बात को नहीं कह रहे हैं तो आप समझ लीजिए वो क्या कहना चाहते हैं.

नीतीश कुमार जानते हैं 2025 में उनकी सरकार नहीं बनेगी

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार को मालूम है कि 2025 में उनकी सरकार नहीं बनेगी और ना ही वो मुख्यमंत्री बन पाएंगे. इसलिए वो चाहते हैं कि बिहार को ऐसी सरकार मिले जो उनसे भी खराब काम करे. जिससे लोग यह कह सके कि नीतीश कुमार की सरकार कितनी भी खराब हो, लेकिन इससे तो अच्छी ही थी.

प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं नीतीश कुमार को बहुत भीतर से जानता हूं कि वो क्या सोचते हैं. अगर नीतीश कुमार में दम है तो वो बोलकर दिखा दें कि लालू यादव, तेजस्वी और उनके परिवार के लोग भ्रष्टाचार में शामिल नहीं हैं, और उनके साथ राजनीतिक षड्यंत्र रचा जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *