Seraikela Road Accident

Seraikela Road Accident : सरायकेला में बड़ा हादसा, पिकअप वैन पलटा, सात की मौत, एक दर्जन घायल

सराइकेला खरसावाँ

Seraikela Road Accident : सरायकेला- खरसावां (Seraikela – Kharsawan) जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की अहले सुबह एक अनियंत्रित पिकअप वैन पलटने से सात यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दर्जनभर लोग घायल हो गए हैं. मामले की सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने में जुट गई है.

पिकअप वैन में मजदूर सवार थे, जिन्हें चाईबासा की ओर से लाया जा रहा था

घटना सरायकेला (Seraikela) के राजनगर- चाईबासा मार्ग पर स्थित खैरबनी गांव के समीप घटी. बताया जाता है कि पिकअप वैन पर चाईबासा की ओर से मजदूरों को लाया जा जा रहा था, जो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी. दुर्घटना में महिला मजदूर समेत सात मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी. पिकअप वैन में करीब 20 मजदूर सवार थे, जो चाईबासा से जमशेदपुर की ओर जा रहे थे.

Seraikela Road Accident : आठ मजदूरों की स्थिति गंभीर, बचाव कार्य में जुटी पुलिस

घायलों में आठ मजदूरों की स्थिति गंभीर है. सभी को इलाज के लिए राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल राजनगर थाना पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. मुख्यमंत्री ने सड़क हादसे में मारे गए लोगों के प्रति जताया दुःख

Seraikela Road Accident : सरायकेला सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया दुःख

सरायकेला-खरसांवा में हुए सड़क हादसे में मारे गये सात लोगों के प्रति मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने दुःख जताया है. उन्होंने कहा है कि हादसे में मारे गये लोगों की मौत की खबर अत्यंत पीड़ादायक है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहने की शक्ति दे.

उल्लेखनीय है कि सरायकेला- खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की अहले सुबह एक अनियंत्रित पिकअप वैन पलटने से सात यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज जिला प्रशासन की देखरेख में कराया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *