रांची : नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत आज ओरमांझी सीसी की टीम ने मोराबादी सीसी को 51 रन से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए. ओरमांझी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट पर 202 रन बनाए. जिसमें संदीप ने 53, आशुतोष ने 25, भुवन ने 28 और अमर ने 28 रनों का योगदान किया. मनीष ने तीन, एखलाक और तबरेज को दो-दो विकेट मिले. जवाबी पारी में मोराबादी की टीम 29.1 ओवर में 151 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. दीपक ने 52, मनीष ने 24 रन टीम के लिए बनाया. तारीख तारिक ने 27 रन देकर चार और भुवन ने दो विकेट लिए.
सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट लीग : जस्टिस ने साई धुर्वा को हराया
रांची : आरडीसीए के तत्वावधान में चल रही गोल चक्कर मैदान में आज सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत जस्टिस सीसी ने साईं धुर्वा को 45 रनों से पराजित किया. जस्टिस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.1 ओवर में 245 रन पर सिमट गयी. जिसमें जयंत ने 88, विवेक ने 33, आर्यन ने 33 और रणधीर ने 31 रनों का योगदान किया. विनीता और सुशील को 3-3 तथा फैजल को दो विकेट मिले. जवाब में साईं धुर्वा की टीम ने 35 ओवर में आठ विकेट पर 198 रन ही बना पायी. जिसमें अंकित ने 39, सत्यम ने 26, प्रियांशु ने 25 और युवराज ने 19 रन टीम के लिए जोड़े. प्रभजोत ने दो और रंजन को एक विकेट मिले.