रांची : इंस्टिट्यूट ऑफ़ शोतोकान कराटे यूनाइटेड झारखंड के मुख्य प्रशिक्षक मोहम्मद इबरार कुरैशी को कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन (KIO) से ब्लैक बेल्ट सेकंड डॉन से सम्मानित किया गया. बता दें कि ब्लैक बेल्ट द्वितीय डॉन का टेस्ट जो 24 दिसंबर को अहमदाबाद गुजरात में हुआ था, जिसमे सेंसेई इबरार कुरैशी ने अच्छा प्रदर्शन किया था, उसी को देखते हुए इबरार कुरैशी को सम्मानित किया गया.
सेंसेई कुरैशी के नाम हैं कई बड़ी उपलब्धि
बता दें कि सेंसेई कुरैशी कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (KAI ) से ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डॉन हैं और वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन इंडिया से फर्स्ट डॉन हैं. टाइगर इंडोकान मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया से फर्स्ट डॉन हैं, बिनो रयु कराटे से ब्लैक बेल्ट सेकंड डॉन व ओकिनावा मार्शल आर्ट्स अकेडमी से ब्लैक बेल्ट सेकंड डॉन हैं. इंस्टिट्यूट ऑफ़ शोतोकान कराटे यूनाइटेड इंडिया से ब्लैक बेल्ट थर्ड डॉन हैं, इसके अलावे टायक्वोंडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया से ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डॉन हैं.
क्यूशी मोहम्मद तारिक़ से कई सालों से ले रहे प्रशिक्षण
सेंसेई कुरैशी पिछले कई सालों से कराटे का प्रैक्टिस प्रशिक्षक क्यूशी मोहम्मद तारिक़ से ले रहे हैं. यह बेल्ट टेस्ट क्यूशी मोहम्मद तारिक़ की देख रेख में संपन्न हुई. इंस्टिट्यूट ऑफ़ शोतोकान कराटे यूनाइटेड झारखण्ड के सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी है. बधाई देने वालो में मुख्य रूप से मोहम्मद अकबर इमाम, मोहम्मद इरफ़ान अंसारी, यासिर अरफ़ात, रेहान आलम, डॉली सिंह, आरती कुमारी, सोनू साहू, लक्ष्मी कुमारी, किरण छेत्री, रोहिणी टोप्पो व कंचन सिंह शामिल हैं. यह जानकारी मोहम्मद इबरार कुरैशी ने दी.