State Bank Of India : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कोष की सीमांत लागत आधारित लोन दर (MCLR) में 0.10 फीसदी का इजाफा किया है. इस बढ़ोतरी के बाद अब बैंक से होम और कार लोन महंगा हो जाएगा. नयी दरें 15 जनवरी से लागू होंगी.
State Bank Of India : एक साल के कर्ज पर एमसीएलआर दर 8.40 फीसदी
एसबीआई के मुताबिक बैंक ने अपने एक साल के एमसीएलआर (MCLR) में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद एक साल के कर्ज पर एमसीएलआर दर बढ़कर 8.40 फीसदी हो जाएगी. हालांकि, बैंक ने एक रात, एक दिन, तीन महीने एवं छह महीने तथा दो साल के एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं किया है.
एमसीएलआर पर हीतय होती हैंपर्सनल लोन की ब्याज दरें
बैंक एमसीएलआर (MCLR) के आधार पर ही अपने ग्राहकों को होम, कार और पर्सनल लोन की ब्याज दरें तय करते हैं. दरअसल बैंक की एक दिन और तीन महीने के लिए एमसीएलआर 8 फीसदी है. छह महीने के लिए एमसीएलआर 8.30 फीसदी, जबकि 2 साल की एमसीएलआर 8.50 फीसदी और 3 साल की एमसीएलआर 8.60 फीसदी पर बरकरार है.
State Bank Of India : आरबीआई ने रेपो रेट में 2.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने पिछले साल मई से लेकर अभी तक प्रमुख नीतिगत दर रेपो रेट में 2.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. आरबीआई ने सात दिसंबर 2022 को रेपो दर में आखिरी बार 0.35 फीसदी का इजाफा किया था. इसके बाद से कई बैंकों ने भी अपने ब्रेंचमार्क लोन दर एमसीएलआर में बढ़ोतरी की है.