Coal India

कोल इंडिया अध्यक्ष ने की सीसीएल में समीक्षा बैठक

राँची

रांची : कोल इंडिया के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने सीसीएल मुख्यालय में सीसीएल एवं सीएमपीडीआई के कार्य निष्पादन की समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि आप सभी अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कंपनी इस वित्तीय वर्ष में अपने लक्ष्य हासिल करने में कामयाब होगी.

2022- 23 में 76 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य

ज्ञातव्य है कि सीसीएल को वित्तीय वर्ष 2022- 23 में 76 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त करना है. पिछले वर्ष की तुलना में फरवरी 2023 तक उत्पादन में 11 फ़ीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. सीसीएल के उच्च प्रबंधन खनन क्षेत्रों का नियमित दौरा कर कर्मियों को और अधिक उत्पादन के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

सीएमडी ने  पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन से प्रकाश डाला

सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कंपनी के कोयला उत्पादन प्रेषण ओबी रिमूवल कोयला स्टॉक पर्यावरण वाशरी पर प्रकाश डाला. बैठक में सीएमपीडीआई के सीएमडी मनोज कुमार, कार्मिक निदेशक हर्ष नाथ मिश्रा, तकनीकी निदेशक बी साईं राम, वित्त निदेशक पवन कुमार मिश्रा के अलावा आरएन झा, एस के गोमास्ता, शंकर नागाचारी, अजय कुमार आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *