India Vs Sri Lanka T20 : भारत- श्रीलंका टी20 सीरीज का आज राजकोट के सौराष्टÑ स्टेडियम में तीसरा मुकाबला होनेवाला है. अभी दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. आज के परिणाम से तय हो जायेगा का सीरीज पर किसका कब्जा होगा. दूसरे मैच में हारने के बाद भारत नये दम- खम के साथ सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. टीम की तैयारी कैसी है और राजकोट में भारत का रिकार्ड भी यहां देखें.
भारत पांचवीं सीरीज पर कर सकता है कब्जा
भारत यदि श्रीलंका को हरा देता है, तो यह श्रीलंका के खिलाफ पांचवीं सीरीज की जीत तय करेगा, श्रीलंका ने एक सीरीज पर जीत दर्ज की थी. श्रीलंका के साथ भारत की यह पांचवीं सीरीज है. दूसरी ओर आज के मैच में कुछ कहा नहीं जा सकता, श्रीलंकाई खिलाड़ी भी सीरीज पर कब्जा करने की रणनीति बनाकर ही मैदान में उतरेंगे. आज का निर्णायक मुकाबला शाम के सात बजे से होना है.
India Vs Sri Lanka T20 : राजकोट में पिछले 6 साल से नहीं हारा है भारत
भारत और श्रीलंका की टीम राजकोट में वनडे खेल चुके हैं. गौरतलब है कि भारतीय टीम यहां पिछले 6 साल से नहीं हारी है. इस तरह यहां के रिकार्ड से पक्ष भारत की ओर दिख रहा है, लेकिन यहां 2017 में न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया था. आज का मुकाबला पहला टी-20 इंटरनेशनल है. आज के मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या पर जिम्मेदारी होगी.
India Vs Sri Lanka T20 : दोनों टीमों की पॉसिबल-11
भारत : हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक.
श्रीलंका : दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसंका, चरिथ असलंका, भनुका राजपक्षे/सदीरा समरविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, दिलशान मदुशंका और महीश तीक्षणा.