Poco X5 Pro

Poco X5 Pro : पोको इंडिया में लॉन्च कर सकती है स्मार्टफोन, कैसे होंगे फीचर्स, यहां जानें

टेक्नोलॉजी

Poco X5 Pro : पोको इंडिया में स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है, जो Poco X5 Pro स्मार्टफोन होगा. इसके फीचर्स भी रेडिमी नोट 12 स्पीड एडिशन की तरह हो सकती है. पोको के हेड हिमांशु टंडन ने हाल ही में यह हिंट दिये थे, जिससे कयास लगाया जा रहा है कि जनवरी से लेकर फरवरी 2023 तक पोके एक्स 5 सीरीज की लॉन्चिंग हो सकती है. अंदाजा है कि पोको एक्स 5 में स्नैपड्रैगन 778 जी का प्रोसेसर भी दिया जा सकता है.

पोको एक्स 5 सीरीज में क्या होंगे फीचर्स

भारत में पोको एक्स 5 से लॉन्च होनेवाले स्मार्टफोन में रेडिमी नोट 12 स्पीड की तरह ही फीचर्स दिये जा सकते हैं, रेडिमी नोट12 स्मार्टफोन चीन में रिलीज किया जा चुका है. कयास लगाया जा रहा है कि इस फोन में 6.67 इंच एफएचडी प्लस ओएलइडी डिस्प्ले पैनल होगा, इसके अलावा 120 हर्ट्ज रिफे्रश रेट, 1080 गुणा 2400 पिक्सल रिजोल्यूशन और एचडीआर प्लस सपोर्ट से भी लैस हो सकता है.

बेहतर चार्जिंग सपोर्ट

पोको एक्स 5 (Poco X5 Pro) में बेहतर चार्जिंग सपोर्ट की भी उम्मीद की जा सकती है, क्योंकि स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है, दूसरी ओर इंटरनल स्टोरेज की बात करें, तो 12 जीबी रैम और 512जीबी से जुड़ा रह सकता है. इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बाजार में आ सकता है.

कैमरा- फोन का सबसे आकर्षक पहलु

आज के दौर में फोन में आकर्षक कैमरे दिये जा रहे हैं, क्योंकि बाजार इससे अधिक प्रभावित हो रहा है. सेल्फी लेने के के्रज ने इस ओर कंपनी का ध्यान खींचा है. पोको एक्स 5 (Poco X5 Pro) में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें अंदाजा है कि 108 एमपी का प्राइमरी सेंसर होगा, कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 एमपी का कैमरा दिया जा सकता है, जो फोन के दीवानों को आकर्षित करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *