Pranami

चार दिवसीय श्री मद्भागवत कृष्ण कथा 06 जनवरी से

राँची

रांची : श्री कृष्ण प्रणामी सेवा समिति रांची के तत्वावधान में 6 जनवरी से 9 जनवरी 2023 तक शिवगंज हरमू रोड स्थित सत्संग भवन के प्रांगण में अपराह्न 3:00 बजे से 6:00 बजे तक परम पूज्य गुरुदेव स्वामी श्री सदानंद जी महाराज श्रीमद् भागवत कृष्ण कथा का रसपान कराएंगे. स्वामी श्री सदानंद जी महाराज के मुखारविंद से यह 2110वीं एवं रांची की 35वीं श्रीमद्भागवत कृष्ण कथा होगी.

सदानंद जी 6 जनवरी को कोलकाता से रांची आयेंगे

स्वामी श्री सदानंद जी महाराज 6 जनवरी को कोलकाता से रेल मार्ग द्वारा सुबह 5:30 बजे रांची रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. इनके साथ स्वामी श्री जी के शिष्य गीता पाठ एवं वाणी बितक वाचक श्री रविकांत जी, शास्त्रीय संगीतज्ञ श्री पवन तिवारी, श्री विनय जी शुबा कोलकाता से रांची पहुंचेंगे.

कथावाचक के पूजन की जिम्मेवारी श्रीमती सुनीता राजू अग्रवाल को

श्रीमद् भागवत कथा व्यासपीठ एवं व्यास पीठ एवं व्यासपीठ पर विराजमान कथावाचक स्वामी श्री सदानंद जी महाराज के चंदन- वंदन एवं पूजन का कार्य इस वर्ष श्रीमती सुनीता राजू अग्रवाल एवं उनके परिवार को दी गई है.

8 जनवरी को 151 जोड़ों का आदर्श सामूहिक विवाह

संत शिरोमणि श्री श्री1008 स्वामी श्री सदानंद जी महाराज के द्वारा संचालित एम•आर•एस•श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट रांची एवं स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि•) दिल्ली शाखा रांची के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 8 जनवरी रविवार को प्रातः 8:00 बजे से पुंदाग T.O.P. के पीछे निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी सेवा आश्रम (मंदिर) के प्रांगण में स्वामी सदानंद जी महाराज के सानिध्य में 151 जोड़ों का आदर्श सामूहिक विवाह कराया जाएगा.

सामूहिक विवाह का कार्यक्रम 2005 से चल रहा

स्वामी श्री सदानंद जी महाराज के सानिध्य में अभी तक लगभग 9500 से भी अधिक कन्याओं का विवाह योग्य वर से कराया जा चुका है. उनके द्वारा आदर्श सामूहिक विवाह का कार्यक्रम 2005 से कराया जा रहा है. निर्धन कन्याओं का विवाह गुरु जी के द्वारा भारत में बंगाल मे, राजस्थान, हरियाणा, उड़ीसा, झारखंड तथा नेपाल, भूटान आदि देशों में भी कराए जा रहे हैं. प्रति वर्ष लगभग 500 से 700 कन्याओं का विवाह स्वामी जी के सानिध्य में कराए जाते हैं.

दो माह पूर्व से चल रहा था पंजीकरण का कार्य

संस्था के द्वारा 2 माह पूर्व से जोड़ों का पंजीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया था तथा जिन के फार्म में गलतियां पायी गयी या अपूर्ण जानकारी थी, उन्हें रद्द करते हुए सही पाए गए 151 जोड़ों का चयन किया गया एवं बाकी के जोड़ों का विवाह आनेवाले समय में कराया जाएगा. विवाह सम्पन कराने का कार्य आचार्य श्री शंकर लाल जी शास्त्री, गौरव कुमार जी शास्त्री और उनके सहयोगियों द्धारा सम्पन कराया जायेगा.

इनकी रही उपस्थिति

संस्था के सह-संरक्षक बसंत कुमार गौतम, अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, सचिव मनोज कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष निर्मल जालान, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, शिव भगवान अग्रवाल, प्रमोद सारस्वत, ओमप्रकाश सरावगी,  नंदकिशोर चौधरी, सुरेश चौधरी, विष्णु सोनी, पुरणमल सर्राफ एवं महिला समिति की उर्मिला पाडिया, सुनीता अग्रवाल, कविता चौधरी, विमला जालान, कविता गाडोदिया, ललिता पोद्दार, चंदा देवी अग्रवाल एवं संस्था के काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे. यह सभी जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल (राजू अग्रवाल) ने दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *