Annpurna

श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का वितरण  

राँची

रांची : रांची की सुप्रसिद्ध सामाजिक एवं धार्मिक संस्था एम• आर• एस•श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट एवं स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि•) दिल्ली शाखा रांची शहर की जानी- मानी सामाजिक संस्था है. संस्था के सदस्यों एवं समाज के सेवाभावी धर्म प्रेमीजनो के सौजन्य से अभी तक लगातार 65 निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नापूर्णा भंडारे का वितरण कर चुके हैं. आज नववर्ष के पहले दिन रविवार 01 जनवरी 23 को 66 वाँ निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नापूर्णा भंडारे का सफलतापूर्वक संचालन किया गया.  

बसंत कुमार गौतम व अन्य ने वितरण शुरू किया

गुरु महाराज के जनसेवा को समर्पित जीवन के स्वर्णिम 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज रविवार को रांची शहर के पुंदाग स्थित संस्था के निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी (राधा-कृष्ण) मंदिर के प्रांगण में संस्था के सह- संरक्षक बसंत कुमार गौतम, शिव भगवान अग्रवाल, पवन पोद्दार, चन्दा देवी अग्रवाल के द्वारा वहां के जरूरतमंद ग्रामीण मंदिर के आस पास के रहनेवाले श्रद्धालुओं, प्रभु प्रेमी परिवार के सदस्यों मंदिर के सामने के गुजरने वाले राहगीरों एवं बच्चों के बीच 66 वाँ निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का विधिवत उद्धाटन कर वितरण शुरू किया गया.                                                   

 भगवान एवं गुरु महाराज की फोटो पर चंदन- वंदन किया गया

आज संस्था के सदस्यों ने श्री राज श्यामा जी (राधा-कृष्ण) भगवान एवं गुरु महाराज की फोटो पर चंदन- वंदन कर अन्नपूर्णा भंडारे का प्रसाद अर्पित कर वहां उपस्थित महिलाओं और पुरुष श्रद्धालुओं को चंदन का तिलक करने भजन संकीर्तन कर आज के 66 वें श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का वितरण शुरू किया गया. आज के भंडारे में संस्था ने भोजन के प्रसाद में विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनों कचोडी, पुडी, समोसा, लिटी, चुरमा, दाल, आलु टमाटर मिश्रित सब्जी, भेजिटेबल पुलाव, मिठाई में केसरिया जलेबी का वितरण किया गया.

लगभग 1400 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने प्रसाद लिया

आज रविवार को लगभग 1400 से ज्यादा श्रद्धालुओं, राहगीरों एवं जरूरतमंदों ने श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भोजन भंडारे का प्रसाद में पुडी, कचोडी, आलू टमाटर मिश्रित सब्जी, भेजिटेबल पुलाव, समोसा, केसरीया जलेबी का वितरण कर सेवा की गयी. प्रत्येक सप्ताह श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद भंडारे में समाज के लोग बढ- चढकर अपनी भागेदारी निभा रहे हैं. अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने वालो की संख्या भी प्रत्येक सप्ताह बढती जा रही है. यह सभी जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल (राजू अग्रवाल) ने दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *