रांची : श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्म संघ के मुनिश्री डॉ. ज्ञानेंद्र जी द्वारा आज नव वर्ष के उपलक्ष्य में वह्र्द मंगल पाठ कराया गया. श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ संघ के आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनिश्री डॉ.ज्ञानेंद्र कुमार जी, मुनिश्री विमलेश कुमार जी, मुनिश्री पदम कुमार जी तथा मुनिश्री सुबोध कुमार जी का दिगम्बर जैन हरमु में प्रवास चल रहा है.
समाज के लोगों ने एक साथ सामायिक का सेवा लाभ लिया
आज नव वर्ष के उपलक्ष्य में सुबह 9 से 10 बजे अभिनव सामायिक समारोह हुआ, जिसमें समाज के लोगों ने एक साथ सामायिक का सेवा लाभ लिया. तत्पश्चात आगे के कार्यक्रम में महिला मंडल एवं कन्या मंडल के द्वारा गीतिका पेश की गयी एवं बच्चों ने जैन ज्ञानशाला के ऊपर नाटक मंचन तथा गीत पेश किए. उसके बाद मुनि श्री डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार जी का प्रवचन हुआ, तत्पश्चात मुनि श्री के द्वारा व्रहद मंगल पाठ करवाया.
आज मुनि श्री डॉ.ज्ञानेंद्र कुमार जी ने अपने प्रवचन में बताया कि सूर्य की तरह तेजस्वी बनने का संकल्प करना चाहिए. तेजस्विता तभी बढ़ेगी जब जीवन मे या समाज में फैली विकृतिया को दूर करेंगे तभी हम तेजस्वी बन पाएंगे. दूसरों को देखकर आडम्बर करना समझदारी नहीं है, यह अधूरी सोच का परिणाम है.
अच्छी संस्कृति ओर संस्कार देखकर अनुसरण करना चाहिए
दूसरों की अच्छी संस्कृति ओर संस्कार देखकर हमे उसका अनुसरण करना चाहिए. समाज मे फैल रही आधुनिकीकरण की प्रवर्तिओं पर अंकुश लगे, इसके लिये सभी को पहल करना चाहिए. आजकल शादी में अनेक कुरीतियां चालू हो गयी है, उसे बंद करना चाहिए. सामूहिक भोजन में द्रव्यों की सीमा हो, रात्रि भोजन न हो तथा मृत्यु भोज न हो. समाज अगर संगठित है हम एक है तभी क़ुरीतिया विकृतियां ज़ड़ से खत्म की जा सकती है. समाज संगठित होगा तभी बदलाव की आवाज़ बुलंद होगी. मुनिश्री ने आह्वान किया कि समाज के लोग खड़े होकर संकल्प करें कि हम व्यक्तिगत इन कुरीतियों को आश्रय नही देंगे.
आंतरिक पवित्रता और ज्ञान को बढाने की प्रेरणा दी
मुनिश्री सुबोध कुमार जी ने उन्नत संकल्प को जोड़कर के आंतरिक पवित्रता और ज्ञान को बढाने की प्रेरणा दी. मुनिश्री विमलेश कुमार जी ने भी अपने विचार व्यक्त किये. आज यहां कटक, भुवनेश्वर, कोलकाता, टाटा, बोकारो, चास, रामगढ़, पुरुलिया, झालदा आदि आसपास के क्षेत्रों से काफी संख्या में मुनिश्री के दर्शनार्थ एवं बृहद मंगल पाठ का लाभ लेने हेतु पधारे.
इन्होंने भी विचार व्यक्त किये
साथ ही तेरापंथ सभा झारखंड प्रभारी मदन चोरड़िया, बोकारो सभा अध्यक्ष शांति लाल जैन, मंत्री प्रकाश कोठारी, महिला मंडल अध्यक्ष रेणु चोरड़िया, टाटानगर से अशोक बोथरा, भुवनेश्वर से दीपक सामसुखा, श्रीमती मधु गिरिया, अभातेयुप से सिद्धार्थ चोरड़िया, राँची से अमरचन्द बेंगाणी, विनोद बेगवानी, घेवर चंद नाहटा आदि ने मंच पर अपने विचार व्यक्त किये.
राँची तेरापंथ युवक परिषद को 17 सिंतबर को हुए रक्तदान शिविर में उत्कृष्ट योगदान के लिए अवार्ड अभातेयुप के सिद्धार्थ जैन के द्वारा दिया गया. मंच का संचालन खुशबू दस्साणी एवं रश्मि सिंघी ने किया.
इनकी रही उपस्थिति
आज के कार्यक्रम में काफी संख्या में सकल समाज के लोगों की उपस्थिति थी. आज मुख्य रूप से छोटे लाल चोरड़िया, प्रकाश चन्द नाहटा, विकाश सिंघी, सुभाष बोथरा, अशोक गुलगुलिया, पंकज बोहरा, नंदू बोथरा, जयप्रकाश बांठिया, सोहन लाल नाहटा, विवेक दस्साणी, विवेक बेंगाणी, सुरेश नाहटा, भावना बेंगाणी, प्रीति बोथरा, पूजा नाहटा, सोनू पारख, नेहा बेंगाणी, उत्तम चोरड़िया आदि मौजूद थे. यह जानकारी सुरेश जैन मीडिया प्रभारी ने दी.