Race Walk

राष्ट्रीय रेस वॉक सेमिनार में तृतीय स्थान लानेवाले राम प्रसाद को दी बधाई

खेल राँची

रांची : 10 वीं राष्ट्रीय रेस वॉक प्रतियोगिता के दौरान एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय रेस वाक सेमिनार में संपूर्ण भारतवर्ष से कुल 91 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे. प्रतियोगिता का प्रैक्टिकल एवं रेस वाक परीक्षा के दौरान एवं क्लास के माध्यम से लिया गया था.

रांची के राम प्रसाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

राष्ट्रीय रेस वाक सेमिनार में झारखंड से 11 परीक्षार्थी भाग लिए, जिसमें रांची के राम प्रसाद ने 28 अंक लाकर इस राष्ट्रीय सेमिनार में पूरे भारतवर्ष में तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं झारखंड से प्रथम स्थान प्राप्त किया.

इन्होंने दी बधाई

राम प्रसाद के उत्तीर्ण होने पर झारखंड एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक, सचिव सीडी सिंह, वर्किंग सचिव प्रभाकर वर्मा, झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शिवेंदु दुबे, एसके पांडे, विनोद कुमार, शशांक भूषण, राजेश सिंह, संतोष कुमार आदि ने बधाई दी एवं इनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *