Amar Bauri Bokaro

शिक्षा परियोजना की नौकरी में एससी को आरक्षण का लाभ नहीं : अमर बाउरी

बोकारो

रांची : चंदनकियारी विधायक सह भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी (Amar Kumar Bauri) ने कहा कि झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला की ओर से 13 जनवरी को एक विज्ञापन जारी किया गया है. पूर्व मंत्री ने इस पर सवाल उठाया है. उनके मुताबिक विज्ञापन में अनुसूचित जाति समाज को आरक्षण का लाभ नहीं दिया गया है. भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा इसे लेकर गंभीर है.

सरकार से पूछा-  गलती जानबूझकर की गयी है या भूलवश हुई

अमर कुमार बाउरी (Amar Kumar Bauri) ने ट्विटर के माध्यम से सरकार से पूछा है कि आरक्षण के मामले में ऐसी गलती क्या जानबूझकर की गयी है या भूलवश हुई है. यदि राज्य के 50 लाख से ज्यादा अनुसूचित जाति वर्ग का तिरस्कार और उन्हें उनके अधिकारों से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है, तो यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

संवैधानिक अधिकार को पाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन

उन्होंने कहा कि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अपने संवैधानिक अधिकार को पाने के लिए इस ठगबंधन वाली सरकार की सड़क से लेकर सदन तक ईट से ईट बजाने को तैयार है. उन्होंने साफ तौर पर कहा यदि सरकार ने अविलंब इस त्रुटि में सुधार नहीं किया तो आने वाले समय में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *