Taiqwando 1

सांसद संजय सेठ ने किया ने ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन

राँची

रांची : रांची जिला ताइक्वांडो संघ का नया ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन द रांची प्रेस क्लब के हॉल में सांसद संजय सेठ, वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह व प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्र ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. उद्घाटन के पूर्व जिला संघ की ओर से अतिथियों का स्वागत बुके दे कर किया गया.

सम्मानित की गयी पदक विजेता सृष्टि और हर्षिता चौधरी

संघ के सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता गाजियाबाद के पदक विजेता शारदा ग्लोबल स्कूल की सृष्टि और सरला बिरला पब्लिक स्कूल की हर्षिता चौधरी को संघ की ओर से सम्मानित किया गया.

स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता जरूरी :  संजय सेठ

मौके पर मुख्य अतिथि संजय सेठ ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चहिए, ऐसे सेंटर के खुलने से निश्चित रुप से स्वास्थ्य के साथ ही साथ यहां के खिलाड़ी जिला का नाम रौशन करेंगे. खिलाड़ियों के अभ्यास के बीच आने वाली सभी बाधाओं को दूर करने हेतु मैं हर संभव प्रयास करूंगा. सेंटर में बुधवार, शनिवार व रविवार को कोच अनंत नाग चंदन के द्वारा अभ्यास कराया जाता है.

इनकी रही मौजूदगी

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार हरि नारायण सिंह, द रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्र, पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह,  कोषाध्यक्ष सुशील सिंह मंटू, ज्वाइंट सेक्रेटरी अभिषेक, केंद्रीय विद्यालय रांची संभाग शिक्षक संघ के अध्यक्ष धनमेंद्र कुमार, गोविंद झा, एम मोदस्सर, चंदन कुमार, ताराकांत पटेल, करमचंद भगत, नेहा सिंह, शाहरुख नवाज, इम्तियाज हुसैन, अशोक दास सहित सैकड़ों खिलाड़ी, अभिभावक व खेलप्रेमी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अभिषेक सिन्हा ने किया जबकि स्वागत भाषण मिथिलेश कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन एम मोदस्सर ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *