रांची : मुंजल की शानदार शतकीय पारी की बदौलत तरुण संगम की टीम ने आज यहां नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट लीग के एक मैच में विसडन क्रिकेट क्लब को 122 रनों से पराजित किया. तरुण संगम की टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट पर 252 रन बनाए. मुंजाल के 114 रनों के अतिरिक्त तेजस सिंह ने 25 और हर्षित मुंडा ने 22 रनों का योगदान किया है. तोहिद अंसारी को एक विकेट मिला. जवाब में विजडन की टीम ने 24.4 ओवर में 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गए. अर्श ने 31 रन टीम के लिए जोड़े. रूद्र प्रताप ने 7 रन देकर पांच विकेट तथा तेजस सिंह ने 9 रन देकर दो विकेट लिए.
जस्टिस ने जूनियर मंथन को हराया
रांची : एक अन्य मैच में जस्टिस सीसीने जूनियर मंथन को 58 रनों से हराया. गोलचक्कर मैदान में खेले गए इस मैच में जस्टिस ब्लू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में आठ विकेट पर 211 रनों का स्कोर खड़ा किया है. जिसमें अनमोल ने 74, अब्दुल्ला 68, राहुल ने 17 रनों का योगदान किया. आकाश को दो, यश और शिवम को एक-एक विकेट मिला. जवाबी पारी में जूनियर मंथन की टीम ने 25.2 ओवर में 153 रन पर ऑल आउट हो गयी. जिसमें सूरज ने 57 अरब ने 14 कृष्णा ने 11 रनों का योगदान किया. आमोद को दो और अमीर को तीन विकेट मिले.
लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट लीग : क्लासिक सीसी की भारी जीत
रांची : आरडीसीए के तत्वाधान में प्रभात तारा मैदान में चल रही लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग के तहत आज क्लासिक सीसी की टीम ने टाटीसिल्वे बी को 242 रनों से पराजित कर भारी जीत दर्ज की. क्लासिक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 8 विकेट पर 281 रन की सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. जिसमें संदीप ने 97 और दिव्यांशु ने 59 रनों का योगदान किया. विश्वजीत को चार और सागर को दो विकेट मिले. जवाबी पारी में टाटीसिल्वे बी की टीम ने 10.8 ओवर में 39 रन पर सिमट गयी. सुशील ने 16 रन बनाए. सौरभ ने 12 रन देकर 6 और मोनू ने 23 रन देकर 4 विकेट लिए.