Little Wings

लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट : ऑक्सफोर्ड क्रिकेट अकादमी की शानदार जीत

खेल राँची

रांची : रांची जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में प्रभात तारा स्कूल मैदान में खेले जा रहे लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत आज ऑक्सफोर्ड क्रिकेट अकादमी की टीम ने आरसीए ग्रीन को एक  विकेट से पराजित किया.

आरसीए की टीम 168  रन पर सिमटी

आरसीए टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.4 ओवर में 168  रन पर सिमट गयी. जवाब में ऑक्सफोर्ड की टीम ने 31.4  ही ओवर में 9 विकेट पर 171 रन बनाकर मैच को जीता लिया. विजेता टीम की ओर से रजनीश ने 44,  निखिल 49,  सौरभ ने 18,  काशिफ ने 28  और परमैन ने 12 रनों का योगदान किया.

शुभम ने 32 रन देकर चार और आसिफ को दो विकेट मिले. इससे पूर्व आरसीए की टीम की ओर से वैदिक ने 62, रेनवाल ने 36  और अमन ने 19 रनों का योगदान किया. फॉर मैन ने 19 रन देकर 4 विकेट लिए. जबकि आयुष और निक्की को दो-दो विकेट मिले.

वेंचर स्किल अंडर- 14 क्रिकेट : जेके इंटरनेशनल स्कूल की भारी जीत

रांची :  निखिल की शानदार गेंदबाजी की बदौलत जेके इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने आज वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट लीग के एक मैच में नेहरू स्टेडियम में साईं ग्रीन को 10 विकेट से पराजित किया. साईं की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33 ओवर में 55 रन पर सिमट गयी. जिसमें निखिल ने 5 रन देकर पांच विकेट प्राप्त किए. वही प्रिंस को दो विकेट मिले. जवाब में जेके की टीम ने 8 ओवर में बिना किसी नुकसान के 56 रन बनाकर मैच को जीत लिया. जिसमें प्रकाश ने नाबाद 32 रनों की पारी खेली.

सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट : मंथन सीसी ने वाइटीएस को हराया

रांची : गोल चक्कर मैदान में खेले जा रहे सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत आज मंथन सीसी ने वाईपीएस को 16 रनों से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए. मंथन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में छह विकेट पर 204 रन बनाए. जिसमें ऋषिकेश ने 69,  दीपक ने 42, शिवम ने 37 रनों का योगदान किया. युवराज को दो और पिंटू को एक विकेट मिले. जवाबी पारी में वाइ पीएस की टीम ने 35 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन ही बना पायी. जिसमें निखिल ने 65, प्रशांत ने 38 और संदीप ने 22 रनों का योगदान किया. पवन और सैनी को दो-दो विकेट मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *