Wenchar

वेंचर स्किल अंडर 16 क्रिकेट : जवाहर विद्या मंदिर की आसान जीत

खेल राँची

रांची : शाखा मैदान में खेले जा रहे हैं वेंचर स्किल अंडर 16 क्रिकेट लीग के तहत आज जवाहर विद्या मंदिर ने वाघ वार अकैडमी को 105 रनों से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए. जवाहर विद्या मंदिर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.1 ओवर में 244 रन पर ऑल आउट हो गयी. जिसमें आदर्श ने 95 रनों की शानदार पारी खेली. अर्जुन ने 34 और दीवांश ने 20 रन टीम के लिए जोड़े. अभिषेक और जितेंद्र को तीन- तीन विकेट मिले. जबकि हर्षित को 2 विकेट से संतोष करना पड़ा. बागवार की टीम 139 रन पर ही सिमट गयी. जिसमें अमरिंदर ने 32, धीरज ने 32 और फरहान ने 33 रनों की पारी खेली. अर्जुन ने 53 रन देकर पांच विकेट लिए.

सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट लीग : साई नामकुम ने विधान सीसी को हराया

रांची : साई नामकुम की टीम ने सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत विधान सीसी को 37 रनों से हराया. विधान सीसी की ओर से रोहन शर्मा ने 46 रंजीत ने 41 रोशन कुमार ने 27 और मोहम्मद तौसीफ ने 21 रनों का योगदान किया. हार्दिक ने 30 रन देकर पांच विकेट लिए, जबकि नीरज को दो विकेट मिले. विधान सीसी की टीम ने 29 दिन में 196 रन बनाए. इससे पूर्व साई नामकुम की टीम ने 31.5 ओवर में 233 रन खड़ा किया. जिसमें रितिक ने 53 नीरज ने 46 रूद्र ने 39 और नीलेश ने 27 रन बनाया. अरविंद को तीन रिहान और अंकित को दो-दो विकेट मिले.

वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट लीग :  साईं रेड की आसान जीत

रांची : आरडीसीए के तत्वाधान में नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट लीग के तहत आज साई रेड की टीम ने साई धुर्वा को 8 विकेट से हराया. साईं धुर्वा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30.1 ओवर में 86 रन पर आउट हो गए. जिसमें ऋतुराज ने 36 रनों का योगदान किया. सुजीत और अनिमेष को 3- 3 और जुबीन को दो विकेट मिले. जवाबी पारी में साईं रेड की टीम ने 5.4 ओवर में दो विकेट पर 21 रन बनाकर मैच को जीत लिया. जिसमें रोहित ने 11, प्रिंस ने नाबाद 28 और मोहम्मद जुबीन ने 17 रनों का योगदान किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *