रांची : जैन सिंथेटिक्स समूह द्वारा दो दिवसीय फैब्रिक शो का आयोजन अटल वेंडर मार्केट के रॉयल बैंक्विट हॉल में किया गया है. समूह के संस्थापक विमल जैन ने फैब्रिक्स शो का उद्घाटन किया. जैन सिंथेटिक्स के पार्टनर विवेक जैन एवं विशाल जैन ने बताया कि विगत 5 वर्षों से समूह ने फैब्रिक क्षेत्र में बहुत विस्तार किया है.
फैब्रिक शो में सभी उत्पादों को दर्शाया गया
इस शो में समूह के सभी उत्पादों को दर्शाया गया है. समूह का अपना एक्सक्लूसिव शर्टिंग रेंज अरहम को आज फैब्रिक शो में लॉन्च किया गया. लेडीज सेक्शन में ब्रांडेड कुर्ती का विशाल रेंज पेश किया गया है.
शो में 30 नामचीन कंपनियों के उत्पाद
फैब्रिक शो में 30 नामचीन कंपनियों के उत्पाद पेश किए गए हैं, जिनमें अरविंद, रिलायंस, माइक्रोमैन, मितवा, मयूर, सोनाली आदि ब्रांड हैं. समूह ने स्कूल यूनिफार्म सेक्शन शुरू किया है. राज्य के कई जिलों से कपड़ा कारोबारी डीलर्स रिटेलर्स शो में आ रहे हैं, जो आगामी लगन और ईद बाजार के लिए बुकिंग करेंगे.