Kambal Vitran

कवि सम्मेलन आयोजन समिति ने बांटे कंबल

राँची

रांची : कवि सम्मेलन आयोजन समिति के द्वारा कड़ाके की ठंड को देखते हुए जगन्नाथपुर बड़कोचा गिरजा टोली में 100 जरूरतमंदों असहाय, वृद्धजनों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस अवसर पर कवि सम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि नर की सेवा ही नारायण सेवा है.

जरूरतमंदों की सेवा करना ही मानवता है : विनोद जैन

जरूरतमंदों की सेवा करना ही मानवता है, तथा गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं है. इस कंपकपाती ठंड में सभी को बचने एवं बचाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि समिति का आगे भी जनसेवा के कार्य निरंतर जारी रहेगा. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वृद्धजन महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे. सबों ने कंबल पाकर खुशी जाहिर करते हुए सभी को धन्यवाद दिया.

संचालन सचिव पवन पोद्दार ने किया

कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव- पवन पोद्दार तथा धन्यवाद- ज्ञापन समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने किया. इस अवसर पर समिति के पूर्व अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार, अनिल अग्रवाल, विनोद कुमार जैन, पवन कुमार पोद्दार, संजय सर्राफ, मुन्नी देवी, सुमन तिर्की, लक्ष्मी बाड़ा के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *