amazon : ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन डॉट इन (amazon.in) पर विशेष रूप से बनाए गए ‘पोंगल एंड संक्रांति शॉपिंग स्टोर’ की शुरुआत की गयी है. कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस स्टोर में पूजा का सामान, एथनिक वियर, इलेक्ट्रॉनिक्स, बड़े उपकरण, होम डेकोर, रसोई के उपकरण, फैशन और ब्यूटी एसेंशियल्स, स्मार्टफोन, एक्सेसरीज आदि उपलब्ध हैं.
amazon : घरों में बैठकर प्राप्त कर सकते हैं लाखों प्रोडक्ट
ग्राहक 18 जनवरी तक अपने घरों में बैठकर आराम और सुरक्षा के साथ लाखों प्रोडक्ट प्राप्त कर सकते हैं और विभिन्न ब्रांडों की डील और ऑफ़र का का लाभ उठा सकते हैं. फिलिप्स, स्काईबैग्स, सफारी, कैडबरी, वनप्लस, आसुस और अन्य ब्रांडों की आकर्षक डील भी मिल सकते हैं.
इसके साथ ही पोंगल ग्रीटिंग्स के साथ अमेज़ॅन पे ई-गिफ्ट कार्ड (Amazon Pay E-Gift Card) भी इस पर उपलब्ध होगा. ये ई-गिफ्ट कार्ड ग्राहकों को अमेजन डॉट इन पर उपलब्ध उत्पादों को खरीदारी करने का विकल्प देते हैं.