Dumka

दुमका-हंसडीहा रेलवे ट्रैक पर मिला संदिग्ध सामान, हड़कंप

झारखण्ड दुमका

दुमका : हंसडीहा दुमका रेलखंड पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट हाल्ट व नोनीहाट भटुड़िया स्टेशन के बीच मरको रेलवे ब्रिज के नजदीक रेलवे ट्रैक पर रविवार सुबह संदिग्ध विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया. इसकी खबर मिलते ही एसडीपीओ जरमुंडी, हंसडीहा थाना प्रभारी सुगना मुंडा समेत आरपीएफ के कई अफसर मौके पर पहुंचे गए. मामले की जांच में भागलपुर पुलिस जीआरपी के साथ-साथ हंसडीहा थाना पुलिस जुट गयी है.

संदिग्ध सामान पर एक्सप्लोरर लिखा था

बताया जाता है कि बारापलासी से कुरमाहाट के बीच पटरियों की जांच करने वाले कीमेन त्रिलोकी की नजर धातु से निर्मित एक संदिग्ध सामान पर गयी, जिस पर एक्सप्लोरर लिखा था. त्रिलोकी ने तत्काल इसकी जानकारी सम्बंधित अधिकारियों को दी.

जरमुंडी के एसडीपीओ भी पहुंचे

इस खबर के बाद ऊपर से नीचे तक हड़कंप मच गया. सवाल रेलवे व जानमाल की सुरक्षा को लेकर था. हंसडीहा थाना पुलिस भी सक्रिय हुई. जरमुंडी के एसडीपीओ ठाकुर शिवेंद्र व हंसडीहा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. रेलवे के अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि एक संदिग्ध सामान मिला है. आरपीएफ की अधिकारी भागलपुर से निकल चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *