JMM Foundation Day : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के 44वें स्थापना दिवस की तैयारी जोरों पर है. गांधी मैदान में आयोजित होने वाले स्थापना दिवस समारोह में झामुमो के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. समारोह की तैयारी अंतिम चरण पर है. इस बाबत दुमका विधायक बसंत सोरेन ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन आवास खिजुरिया में प्रेस वार्ता कर तैयारी और विधि व्यवस्था की जानकारी दी.
नलीन सोरेन ने पार्टी कार्यकर्ताओं से समारोह को सफल बनाने की अपील की
JMM Foundation Day : बसंत सोरेन (Basant Soren) ने कहा कि इस बार स्थापना दिवस समारोह ऐतिहासिक होगा. संथाल परगना प्रमंडल समेत राज्य और पड़ोसी राज्य के आदिवासी-मूलवासी समेत उनके प्रतिनिधित्व करने करने वाले नेता पहुंचेंगे. शिकारीपाड़ा विधायक नलीन सोरेन ने पार्टी कार्यकर्ताओं से समारोह को सफल बनाने की अपील की.
भाजपा की सरकार विकास कार्यो में बाधक
JMM Foundation Day : वृहत झारखंड बंगाल, उड़ीसा समेत अन्य राज्यों के हिस्से को जोड़ने के एजेंडे पर काम करने के दिशा में पूछ गए सवाल पर महेशपुर विधायक प्रो. स्टेफन मरांडी ने कहा कि राज्य की यूनिट इस दिशा में काम करेगी. उसके लिए पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस दिशा में आवाज उठाने का काम करेगी और राज्य सरकार को सोचने पर विवश होना पड़ेगा. उन्होंने केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार विकास कार्यो को करने में बाधा उत्पन्न करती है.
44 शहीदों के नाम होंगे तोरण द्वार
JMM Foundation Day : पार्टी केंद्रीय महासचिव विजय सिंह ने तैयारियों की रूप रेखा बताते हुए कहा कि 44 वां स्थापना दिवस पर हर साल की भांति इस बार भी समारोह के तोरण द्वार 44 शहीद के नाम होगा. एसपी कॉलेज से पारांपरिक परिधान और हथियार तीर-धनुष से लैस पार्टी सदस्य और आमजन रैली निकालेंगे.
रैली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) समेत अन्य पोखरा चौक पर शहीद सिदो कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर टीन बाजार होते हुए कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान पहुंचेंगे. यहां पार्टी सुप्रीमों शिबू सोरेन समारोह का प्रारंभ ध्वजारोहण प्रारंभ करेंगे. इस अवसर पर प्रवक्ता सलाम अंसारी, राजेश राउत, नीरज आदि उपस्थित थे.