रांची : कोलकाता के एनकेडीए कम्युनिटी सेंटर में 15 जनवरी से आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में झारखंड से इमा के 19 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. जो कि इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे. झारखंड से 4- 36 वर्ष की 10 लड़कियां एवं 9 लड़के खिलाड़ी शामिल हैं, जो कि अलग-अलग आयु वर्ग में काता एवं कुमिते स्पर्धा में भाग लेंगे.
रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने खिलाड़ियों को दी बधाई
इमा के तकनीकी निदेशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेना ही गर्व की बात है. इसे खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने का मौका भी मिलता है. टीम कोच सेंसाइ अनिल किस्पोट्टा के नेतृत्व में 21 सदस्यता वाली टीम इस प्रतियोगिता में भाग लेगी.
टीम में शामिल खिलाड़ियों में
आर्यमन जैन, साहिल कुमार महतो, मयंक कुमार दास, त्रिविक्रम रॉय, अक्षज जायसवाल, रूप मल्लिक, कुमार अरिंदम, आयुष दिवार, राकेश तिर्की, आरोही भूमि कच्छप, ऐलिसन रूपुल खाखा, आशीन ज्यूरियल मिंज, आरोन क्रिस्टी मिंज, अदीबा नाज, काजल कुजुर, अंजलि कुमारी, कृतिका कुमारी, कुमारी मीनाक्षी, सुहानी कुमारी एवं सहायक कोच के रूप में स्वस्तिका तरफादार शामिल हैं.
खिलाड़ी 14 जनवरी को सुबह 7 बजे रांची रेलवे स्टेशन से हावड़ा के लिए रवाना होंगे.