Sharad Yadav

शरद यादव का अंतिम संस्कार कल, अमित शाह, राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि, भावुक हुए लालू- कहा, ऐसे अलविदा नहीं कहना था भाई

राष्ट्रीय

शरद यादव (Sharad Yadav) का पार्थिव शरीर शुक्रवार को अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली के छतरपुर में उनके आवास पर रखा गया है. गृहमंत्री अमित शाह, राहुल गांधी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

सिंगापुर से लालू ने भावुक वीडियो पोस्ट किया

सिंगापुर से लालू ने शरद यादव (Sharad Yadav) को भावुक विदाई दी. एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि ऐसे अलविदा नहीं कहना था भाई. लालू ने वीडियो मैसेज में कहा, ‘शरद यादव जी, बड़े भाई की मृत्यु की खबर सुनकर मैं काफी विचलित हूं. मुझे काफी धक्का लगा है.

नीतीश कुमार ने कहा- प्रखर समाजवादी का जाना अपूरणीय क्षति

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने भी शरद यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. कहा कि शरद यादव जी प्रखर समाजवादी नेता थे. उनका निधन अपूरणीय क्षति है.

शरद यादव का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति : हेमंत

शरद यादव (Sharad Yadav) के निधन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक जताते हुए कहा कि उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. समाजवाद और सामाजिक न्याय के पुरोधा शरद यादव हमेशा गरीब, वंचित और शोषित समाज के हक-अधिकारों की आवाज बने. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.

शरद यादव को श्रद्धांजलि देने दिल्ली पहुंचे राहुल गांधी, परिजनों से की मुलाकात

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव का गुरुवार रात गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. इस दुख की घड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली पहुंचकर शरद यादव के परिजनों से मुलाकात की और यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की.

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने गुरुवार को भी ट्वीट कर शरद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की थी. उन्होंने लिखा था कि ”शरद यादव समाजवाद के पुरोधा होने के साथ एक विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. उनके शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. देश के लिए उनका योगदान सदा याद रखा जाएगा.”

शरद यादव के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया

शरद जी वंचितों की राष्ट्रीय आवाज थे : द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री शरद यादव (Sharad Yadav) के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए लड़ने वाले सत्तर के दशक के छात्र नेता शरद जी संसद में वंचितों की एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय आवाज थे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.

शरद यादव डॉ. लोहिया के आदर्शों से काफी प्रभावित थे : मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि शरद यादव जी के निधन से बहुत दुख हुआ. अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया. वे डॉ. लोहिया के आदर्शों से काफी प्रभावित थे. मैं हमेशा हमारी बातचीत को संजोकर रखूंगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. शांति.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने शोक संदेश में कहा कि वरिष्ठ राजनेता, पूर्व सांसद शरद यादव जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. वे विलक्षण प्रतिभा वाले महान समाजवादी नेता थे जिन्होंने वंचितों–शोषितों के दर्द को दूर करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनका निधन समाजवादी आंदोलन के लिए बड़ी क्षति है. परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं.

एक प्रभावी आवाज़ ख़ामोश हो गयी : रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट में लिखा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं देश के वरिष्ठ नेता शरद यादव जी के निधन से मुझे गहरी वेदना की अनुभूति हुई है. अपने लंबे राजनीतिक जीवन में उन्होंने हमेशा समाज के कमज़ोर वर्गों की समस्याओं को पुरज़ोर तरीक़े से उठाया. आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए भी उन्होंने काफ़ी संघर्ष किया. उनके निधन से भारतीय राजनीति की एक प्रभावी आवाज़ ख़ामोश हो गयी है.

एक उत्कृष्ट सांसद के तौर पर देश सेवा की : खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया कि देश की समाजवादी धारा के वरिष्ठ नेता, जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष, श्री शरद यादव जी के निधन से दुःखी हूं. एक पूर्व केंद्रीय मंत्री व दशकों तक एक उत्कृष्ट सांसद के तौर पर देश सेवा का कार्य कर, उन्होंने समानता की राजनीति को मज़बूत किया. उनके परिवार एवं समर्थकों को मेरी गहरी संवेदनाएँ.

हृदय विदारक है शरद यादव का जाना : अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शरद यादव (Sharad Yadav) के निधन पर ट्वीट कर शोक प्रकट किया. उन्होंने लिखा कि महान समाजवादी नेता आदरणीय श्री शरद यादव जी का निधन अत्यंत हृदय विदारक है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *