Simdega

खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा ने सिमडेगा में किया एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम का निरीक्षण, जल्द काम पूरा करने का निर्देश

खेल झारखण्ड

रांची : खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के निदेशक श्रीमती सरोजनी लकड़ा (Sports Director Sarojini Lakra) द्वारा सिमडेगा (Simdega) जिला में बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम (Astroturf Hockey Stadium) का निरीक्षण किया. साथ ही सिमडेगा जिला में संचालित आवासीय प्रशिक्षण केंद्र हॉकी एवं आवासीय प्रशिक्षण केंद्र फुटबॉल का भी निरीक्षण किया और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं प्रशिक्षणार्थी से स्थिति के बारे में जानकारी ली.

अन्य निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया

खेल निदेशक ने सिमडेगा (Simdega) जिला अंतर्गत बाजार टाड़ में विभाग द्वारा 400 मीटर ट्रैक, बैडमिंटन का इनडोर स्टेडियम, वॉलीबॉल कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, कबड्डी कोर्ट के अलावा योगा रूम का निर्माण कराया जा रहा है, का भी निरीक्षण किया. निर्माण कर रहे एजेंसी द्वारा जो भी त्रुटियां रह गयी है, उसे जल्द से जल्द समय पर कार्य पूरा करने का आदेश भी दिया.

साथ में इनकी रही मौजूदगी

निरीक्षण के दौरान निदेशालय के अवर सचिव सह उपनिदेशक साझा, श्री देव शंकर दास,  झारखंड खेल प्राधिकरण के राज्य खेल समन्वयक पूर्व हॉकी ओलंपियन मनोहर टोपनो, जिला खेल पदाधिकारी सिमडेगा श्री प्रवीण कुमार के अलावे सभी आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *