Ramkatha

श्री राम कथा उर्जा का संचार करती है : राजन जी महाराज

राँची

रांची : हरमू मैदान में चल रही रामकथा के चौथे दिन अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक परमपूज्य राजन जी महाराज ने धनुष यज्ञ और श्रीराम-सीता विवाह का प्रसंग सुनाकर श्रोताओं को झूमने को मजबूर कर दिया. वे राम और सीता के फुलहर प्रसंग को सुना रहे थे. उन्होंने कहा, बगीचे में जब मां सीता की सहेलियों ने श्रीराम की प्रशंसा की वो फूले नही समा रही थीं.

सखी हे देखूना दुनों भैया सांवर गोर…

उन्होंने प्रसंग सुनाया- सखी हे देखूना दुनों भैया सांवर गोर, सिया मांग रही अवध को राज- सरयू नहाने को, जो भी भला बुरा है मेरे राम जानते है, दहिने लखन जी, बायें जनक दुलारी हे, दुलहा के रंग आसमानी लली के रंग बादामी सहित अनेक भजनों से पूरे पंडाल का वातावरण भक्ति के सागर में सराबोर कर दिया.

शिव धनुष भंग होते ही श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा पंडाल

महाराज श्री ने सीता स्वयंवर का वृतांत सुनाते हुए कहा कि जनकपुर में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम ने सर्वप्रथम शिव धनुष को प्रणाम किया और उसे उठाकर जैसे ही उसपर प्रत्यंचा चढाई धनुष टूट गया. यह देख वहां बैठे बडे बडे वीर महाराजा भी देख दंग रह गए शिव धनुष टूटते ही तीनों लोक भयंकर ध्वनि से गूंज उठा. वहीं पूरा राजमहल प्रभु श्रीराम के जय के उद्घोष से गूंज उठा.

महुआ मांझी समेत कई गणमान्य ने महाराज श्री आशीर्वाद लिया

इसके पूर्व मंच पर श्रीमती महुआ मांझी, संजीव विजयवर्गीय, विजय पाठक, फतेह चंद अग्रवाल, चंद्रकांत रायपत, राजीव चटर्जी, प्रवीण कुमार सिंह, गुरु पांडे, धीरज कुमार सिंह, भरत बगड़िया सहित कई लोगों ने महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया. कथा स्थल पर महाराज श्री कुछ देर रुके. लोगों ने महाराज श्री से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.

कल की कथा में केवट का प्रसंग

प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत ने बताया की कल की कथा केवट के प्रसंग का सुंदर वर्णन सुनेंगे. कथा स्थल में मुख्य संयोजक प्रकाश धेलिया, संयोजक मनीष साहू, प्रमोद सारस्वत, बसंत शर्मा, मुकेश काबरा, सजन पडिया, दीपक पाठक,   श्रवण अग्रवाल, राजू यादव सहित काफी संख्या में सदस्य अपनी सेवा दे रहे हैं. आरती के उपरांत लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.

महाराज श्री पहुंचे सकुरहुटू गौशाला

सकुरहुतु गौशाला में बिना दूध देने वाली गायों को राजन जी महाराज ने हरा चारा, गुड़ और चोकर खिलाया. रांची गौशाला की ओर से श्री राजन जी महाराज को अंग वस्त्र देकर सम्मानित और अभिनंदन किया गया. साथ ही गौशाला की ओर से सचिव प्रदीप राजगढ़िया व कार्यकारिणी सदस्य बसंत शर्मा ने  कृष्ण भगवान का मोमेंटो देकर उनका अभिनंदन, स्वागत किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *