Satwik

सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट : राहुल के उम्दा शतक से जीता पावर क्लब

खेल राँची

रांची : सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट लीग में आज राहुल के शतक से पावर क्लब ने आरएसए को 4 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरएसए की टीम ने 31 ओवरों मे सभी विकेट खोकर 227 रन बनाए जिसमें उत्कर्ष ने 90, अबिदुर ने 58 रन बनाए. आकाश को 33 रन देकर 4 तथा सोमदेव को 40 रन देकर 3 विकेट मिला. राजा ने 2 विकेट लिया. जवाब में पावर क्लब 24 ओवरों मे 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बना लिए. राहुल ने शानदार शतक 114 रन, स्वराज 35 और अमरदीप नाबाद 23 रन बनाए. उत्कर्ष ने 51 रन देकर 3 और अफसान को 2 विकेट मिला.

वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट : ऑक्सफोर्ड सीए ने साई धुर्वा बी को हराया

रांची : वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट लीग के तहत आज नेहरू स्टेडियम में खेले गए इस मैच में साई धुर्वा की टीम पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. साई धुर्वा बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवरों में 196 रन 8 विकेट खोकर बनाए. प्रदीप चौधरी ने 80 , कृष ने 37 तथा कुणाल ने 17 रनों का योगदान दिया. साई कुमार यादव ने 20 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किए. जवाब में ऑक्सफर्ड सीए की टीम ने 19.1 ओवरों में 2 विकेट खोकर 197 रन बनाकर मैच जीत लिया. आलोक कुमार ने 61 नवाद तथा एमडी वासीफ ने 54 रन बनाए.

गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग : मेकॉन स्पोर्ट्स की भारी जीत

रांची : कप्तान अनिर्बन चैटर्जी और नाजिम सिद्दीकी की शानदार शतकीय पारी तथा श्रेष्ठ सागर की बहुमुखी प्रदर्शन के बदौलत मेकॉन की टीम ने आज यहां शुरू हुई गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग में शानदार आगाज किया. मेकॉन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मेकॉन की टीम ने हेहल स्पोटिंग को 176 रनों से पराजित किया.

मेकॉन ने 406  रन का विशाल स्कोर खड़ा किया

मेकॉन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 406  रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसमें नाजिम सिद्दीकी ने 164 रनों की पारी खेली, जबकि अनिर्बन चैटर्जी ने नाबाद 103 रन बनाए. श्रेष्ठ सागर ने 55 रन टीम के लिए जोड़े. वीरेंद्र और ऋषि कपूर ने दो-दो विकेट लिए. जवाबी पारी में हेहल की टीम ने 49.1 ओवर में 230 रन पर सिमट गयी, जिसमें नागेंद्र मिश्रा ने 87, आदित्य ने 63 और वीरेंद्र ने 24 रनों का योगदान किया. श्रेष्ठ सागर ने 9 रन देकर दो और नाजिम को एक विकेट मिला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *