रांची में जर्जर स्कूल भवन की छत गिरने से बुजुर्ग की मौत, तीन बच्चे घायल – उपायुक्त ने मुआवजा देने का निर्देश
रांची, 18 जुलाई 2025 – झारखंड की राजधानी रांची के पिस्का मोड़ स्थित टंगरा टोली इलाके में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। लंबे समय से बंद पड़े एक सरकारी स्कूल की जर्जर छत अचानक गिर गई, जिसमें 60 वर्षीय बुजुर्ग सुरेश बैठा की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि तीन नाबालिग बच्चे – प्रीतम तिर्की, रोहित लकड़ा और मनीष – गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों का इलाज देव कमल अस्पताल में जारी है।
बंद स्कूल बना हादसे का कारण
प्रशासनिक जानकारी के अनुसार यह सरकारी स्कूल 2018 में मर्जर नीति के तहत बंद कर दिया गया था। भवन की हालत अत्यधिक जर्जर और खतरनाक हो चुकी थी। बावजूद इसके, स्थानीय लोग अक्सर इस इमारत में रात बिताते थे। हादसे के वक्त भी सुरेश बैठा बारिश से बचने के लिए स्कूल भवन में सो रहे थे।
उपायुक्त का मुआवजा निर्देश
रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अंचल अधिकारी को निर्देश दिया है कि मृतक के परिजनों और घायलों को सरकारी मुआवजा दिया जाए। साथ ही, उपायुक्त ने बताया कि यह भवन पहले से खतरनाक घोषित था, और अब इसे पूरी तरह से ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जर्जर भवनों से दूरी बनाए रखें और इस तरह के बंद पड़े ढांचों में प्रवेश न करें, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके।
