Home

डीडीसी सुनिश्चित करें पीएआई पोर्टल पर डेटा प्रविष्टि की मॉनिटरिंग: राजेश्वरी बी

रांची, 17 जुलाई — पंचायत निदेशक राजेश्वरी बी ने निर्देश दिया कि पीएआई (पंचायत उन्नति सूचकांक) पोर्टल पर पंचायतों से संबंधित विकास कार्यों की डेटा एंट्री की मॉनिटरिंग डीडीसी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य तभी सूचकांक में दिखेगा जब उसे पोर्टल पर सही से अपडेट किया जाए।


🥇 लोहरदगा टॉप पर, खूंटी और चाईबासा दूसरे-तीसरे स्थान पर

पीएआई 2.0 के तहत लोहरदगा ने 59.37 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उसके बाद क्रमशः खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, धनबाद और जामताड़ा ने स्थान प्राप्त किया।


🎯 पंचायत उन्नति सूचकांक (PIA 2.0) का उद्देश्य

राजेश्वरी बी ने कहा कि इस सूचकांक का मकसद है:

  • सतत विकास लक्ष्य (SDG) प्राप्त करना
  • पंचायतों को 9 थीम पर फोकस करते हुए हर साल 2 थीम को टारगेट करना

इस प्रकार पंचायतें क्रमशः अपने लक्ष्यों को पूरा कर सकेंगी।


💻 PIA पोर्टल पर डेटा एंट्री बेहद आवश्यक

राजेश्वरी बी ने दोहराया कि:

  • अच्छा काम करने के साथ उसे दर्ज करना भी जरूरी है
  • PIA पोर्टल पर अपडेट नहीं होने से पंचायत सूचकांक में पीछे रह जाती हैं
  • इसीलिए यह कार्यशाला कम एंट्री वाले जिलों के लिए आयोजित की गई है

🏛️ राज्य सरकार कर रही पंचायत सशक्तिकरण पर काम

राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रमुख कार्य:

  • डिजिटल पंचायत प्रोग्राम की शुरुआत
  • पंचायत भवनों को सुदृढ़ और टेक-इनेबल बनाना
  • मुखिया की भूमिका को मजबूत करना
  • ट्रेनिंग पोर्टल के माध्यम से ई-ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट व्यवस्था

कार्यशाला में बेस्ट परफॉर्मिंग जिलों, प्रखंडों और पंचायतों को सम्मानित भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *