Jawans Delhi Airlift

नक्सली हमले में घायल तीन जवान दिल्ली एयरलिफ्ट,  मेडिका अस्पताल में भर्ती थे

राँची

Ranchi :  पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में हुए लैंडमाइंस ब्लास्ट में घायल तीन जवानों को शुक्रवार को एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजा गया है. सभी जवान मेडिका अस्पताल (Medica Hospital) में भर्ती थे.

तीन जवानों की स्थिति थी गंभीर

मेडिका अस्पताल (Medica Hospital) प्रबंधन के मुताबिक तीन जवानों की स्थिति गंभीर थी, जिन्हें दिल्ली रेफर किया गया है. घायलों में शाहरुख खान, भरत सिंह राय और अजय लिंडा हैं. अस्पताल से भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें एयरपोर्ट पहुंचाया गया है.

आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए थे छह जवान

उल्लेखनीय है कि पश्चिमी सिंहभूम के तुम्बाहाका जंगल के समीप बुधवार को भाकपा (माओवादी) नक्सलियों और सुरक्षा बलों में मुठभेड़ के बाद आईईडी ब्लास्ट में कोबरा बटालियन के छह जवान घायल हो गए थे. सभी जवानों को हेलिकॉप्टर से रांची लाकर मेडिका अस्पताल (Medica Hospital) में भर्ती किया गया था. इनमें अजय लिंडा, शाहरुख खान, भरत सिंह राय, मुकेश कुमार सिंह, आलोक दास और बीरपाल सिंह तोमर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *