Giridih : झारखंड पुलिस और एनआईए का मोस्ट वांटेड 15 लाख का इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा (Krishna Hansda) गिरफ्तार हुआ है. कृष्णा की गिरफ्तारी गिरिडीह पुलिस (Giridih Police) और सीआरपीएफ के द्वारा संयोग छापेमारी अभियान के दौरान हुई है.
Giridih : कृष्णा हांसदा पर दर्ज हैं कई मामले
गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ झारखंड और बिहार के कई थानों में मामले दर्ज हैं. अभियान का नेतृत्व एएसपी गुलशन तिर्की ने किया. सर्च ऑपरेशन अभी जारी है. कृष्णा हांसदा भाकपा माओवादी रिजनल कमिटी मेंबर है.
Giridih : पारसनाथ के इलाके में सक्रिय था
पिछले कई वर्षों से कृष्णा पारसनाथ (Parasnath) के इलाके में अपने दस्ते के साथ सक्रिय है. इस दौरान इसने यहां कई घटनाओं को अंजाम दिया है. कृष्णा को पकड़ने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ लगातार अभियान चला रही थी. कई बार कृष्णा पुलिस के हत्थे आते आते बचा था. कृष्णा मूल रूप से पीरटांड का रहने वाला है. उसको एनआईए ने कांड संख्या 19/2018 और 21/2018 में मोस्टवांटेड घोषित किया है.