Ramkatha

श्रीराम कथा की जानकारी के लिए प्रचार वाहन रवाना

राँची

रांची : रांची के हरमू मैदान में आगामी 15 जनवरी से 21 जनवरी 2023 तक सात दिवसीय श्रीराम कथा का भव्य आयोजन श्री राम कथा आयोजन समिति, रांची के द्वारा किया जा रहा है. कथा स्थल हरमू मैदान से आज दिन में 11 बजे आगामी 15 जनवरी से 21 जनवरी तक होने वाले श्री राम कथा की जानकारी के लिए श्री राम कथा आयोजन समिति की ओर से एक ऑडियो प्रचार वाहन को रवाना किया गया.

मुहल्लो में भी आमंत्रण देगा प्रचार वाहन

आयोजन समिति के प्रमोद सारस्वत ने बताया यह प्रचार वाहन रांची जिला के सभी छोटे छोटे मुहल्लो में जाकर कथा में आने का आमंत्रण देगा. कथा में आने का निमंत्रण पंपलेट भी दिया जा रहा है. जिसमे कथा से संबंधित सभी जानकारी दी गयी है. श्री सारस्वत ने बताया कि कथा प्रतिदिन 2:00 बजे से 6:00 बजे तक होगी. रांची की समस्त धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं सहित विशिष्ट और प्रमुख लोगों के साथ सभी धर्म प्रेमियों को कथा में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है.

प्रचार वाहन को इन्होंने किया रवाना

प्रचार वाहन को रवाना करने में मुख्य रूप से मुख्य यजमान प्रेमचंद श्रीवास्तव, मुख्य संयोजक प्रकाश धेलिया, स्वागत समिति के बसंत शर्मा, धर्मेंद्र तिवारी, राकेश भास्कर, श्रवण अग्रवाल,  आयोजन समिति के प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत, सजन पाडिया, मुकेश काबरा, पार्षद अरुण झा, आनंद मानक, प्रदीप नरसरिया, संजय अखोरी, गोपाल सोनी, दीपक पाठक, प्रमोद कुमार पांडेय, अमर कुमार, सोनू भारद्वाज, निरंजन लाल शर्मा, दीपक सरावगी, बनवारी काबरा, दीपक टाटिया, जितेंद्र सिंह, प्रशांत श्रीवास्तव, राजू भाई, कौशल राजगढ़िया सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *