रांची : हरमू मैदान में आगामी 15 जनवरी से 21 जनवरी 2023 तक सात दिवसीय श्रीराम कथा का भव्य आयोजन श्री राम कथा सेवा समिति, रांची के द्वारा किया जा रहा है. कथा स्थल में 50 हजार स्क्वायर फीट का विशाल पंडाल बनाने के लिए आज निशान भूमि पूजन का आयोजन हरमू मैदान में रखा गया आयोजन समिति के मुख्य यजमान प्रेमचंद श्रीवास्तव (लाला जी) सपत्नी ने पंडाल निर्माण के लिए पूजन किया.
कल से पंडाल निर्माण का कार्य होगा : प्रकाश धेलिया
आयोजन समिति के मुख्य संयोजक प्रकाश धेलिया ने बताया कि 15 जनवरी से होने वाले श्री राम कथा के लिए कल से पंडाल निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा पंडाल निर्माण के पूर्व पूजन का कार्य मुख्य यजमान के द्वारा संपन्न किया गया.
सुविधा युक्त पंडाल का निर्माण होगा
आयोजन समिति के प्रमोद सारस्वत ने बताया कि 15 जनवरी से होने वाले साप्ताहिक श्री राम कथा के आयोजन के लिए पूर्ण सुविधा युक्त पंडाल का निर्माण होगा. सभी तरह की सुविधाओं से युक्त पंडाल में आने वाले यात्रियों को पंडाल में कुर्सियों की भी सुविधा दी जाएगी. पेयजल, शौचालय, चरण पादुका की भी व्यवस्था रखी गयी है. एलईडी की व्यवस्था भी रखी गयी है.
पूजन कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य यजमान प्रेमचंद श्रीवास्तव, मुख्य संयोजक प्रकाश धेलिया, स्वागत समिति के बसंत शर्मा, धर्मेंद्र तिवारी, राकेश भास्कर, श्रवण अग्रवाल, सजन पाडिया, मुकेश काबरा, प्रमोद सारस्वत, पार्षद अरुण झा, आनंद मानक, प्रदीप नरसरिया, गोपाल सोनी, दीपक पाठक, प्रमोद कुमार पांडेय, अमर कुमार, सोनू भारद्वाज, निरंजन लाल शर्मा, दीपक सरावगी, बनवारी काबरा, दीपक टाटिया, जितेंद्र सिंह, प्रशांत श्रीवास्तव, राजू भाई, कौशल राजगढ़िया सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
आयोजन समिति ने रांची के सभी धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं सहित सभी धर्म प्रेमियों से इस कथा में आकर श्री राम कथा का रसपान करने का आग्रह किया है.