cm nitish

धार्मिक मामलों में बहस नहीं करनी चाहिए : नीतीश

बिहार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के दौरान बक्सर जिले में ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती की पूजा अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की. पत्रकारों से बातचीत के दौरान रामचरितमानस विवाद पर मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक मामलों में बहस नहीं करनी चाहिए. अपने-अपने धर्मों को मानने के लिए सभी को अधिकार है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के द्वारा माफी नहीं मांगने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत गलत बात है. उनकी पार्टी के लोगों ने ही सभी बातों को कह दिया है.

मंदिर प्रांगण स्थित तालाब का निरीक्षण किया

इससे पहले मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर का भ्रमण कर मंदिर प्रांगण स्थित तालाब का निरीक्षण किया. पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर परिसर में प्रस्तावित क्यू मैनेजमेंट सिस्टम, मंदिर प्रांगण स्थित तालाब का जल निकासी, प्रस्तावित ऑब्जरवेशन डेक एवं घाट, एंट्री गेट, रिनोवेशन ऑफ ओल्ड टॉयलेट सहित मंदिर के सौंदर्यीकरण के कार्यों के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी.

मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर में श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण एवं विकास का कार्य बेहतर ढंग से कराए ताकि यहां आनेवाले श्रद्धालुओं को स्नान, पूजा-अर्चना आदि में किसी प्रकार की असुविधा न हो. मंदिर के बाहरी और अंदरूनी हिस्से का ठीक ढंग से विकास हो, इसका विशेष ख्याल रखें. मंदिर के विकास कार्य में मंदिर प्रबंधन के लोगों का भी सहयोग और सुझाव लें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाई में ही इस मंदिर का शिलान्यास किया था. यहां पर जो काम हो रहा है उसे हमलोगों ने देखा है. यहां आने-जाने में सुविधा हो इसके लिए जो काम जरूरी है वह किया जायेगा. इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने बक्सर जिला अतिथि गृह के परिसर में प्रस्तावित अतिरिक्त अतिथि गृह भवन के शिलापट्ट का अनावरण कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *