रांची : महाराष्ट्र साइकिलिंग एसोसिएशन एवं साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 27वां नेशनल सीनियर, जूनियर, सब जूनियर रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप का आयोजन 07 से 10 जनवरी तक सिन्नर नासिक महाराष्ट्र में आयोजित की जा रही है. उक्त प्रतियोगिता के अंडर 16 बालक वर्ग में मांस स्टार्ट स्पर्धा में 40 किलोमीटर की दूरी 01:31: 20 सेकंड में पूरी कर नारायण महतो ने स्वर्ण पदक जीता.
इन्होंने दी बधाई
उक्त पदक जीतने पर नारायण महतो एवं पुरुष बालक टीम प्रशिक्षक जितेंद्र महतो, सहायक प्रशिक्षक प्रथम कुमार शर्मा, बालिका टीम प्रशिक्षका गुलनची बांडा व टीम मैनेजर नरेश कुमार महतो को झारखंड साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष श्री मधुकांत पाठक, झारखंड साइकिल संघ के महासचिव श्री शैलेंद्र पाठक, वरीय उपाध्यक्ष संदीप खन्ना, झारखंड साइकिलिंग संघ के उपाध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा,
सुरेश कुमार सुरजीत कुमार अजय मुकुल टोप्पो, आईजक ग्लेडवीन रक्षित, विनय कुमार पांडे, झारखंड साइकिलिंग संघ के कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह, सीडी सिंह, झारखंड साइकिलिंग संघ संयुक्त सचिव विनय विभाकर, राजेश कुमार यादव, दिलीप गुप्ता, शशिकांत पांडे, अभिषेक झा, दीपक हेंब्रम, आशु भाटिया, ओम प्रकाश गुप्ता, रितेश झा, अमित कुमार, रामकुमार भट्ट जेएसएसपीएस प्रशिक्षक आदि ने बधाई दी.