रांची : पैरा थ्रो बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा तीन दिवसीय शिविर का आयोजन ई-रोड, तमिलनाडु में किया गया है. यह आयोजन 12 जनवरी 2023 से 14 जनवरी 2023 तक चलेगा. शिविर के बाद भारतीय टीम का गठन किया जाना है.
शिविर में झारखंड 06 पुरुष और 06 महिला खिलाड़ी
जिसमें झारखंड राज्य से 6 पुरुष और 6 महिला खिलाड़ी है. सनोज महतो, चंदन लोहरा, पवन लकड़ा, कमलेश उरांव, राजेश कुमार मेहता, एम.डी नशिम अली, अनीता तिर्की, प्रतिमा तिर्की, पुष्पा मिंज, अशुंता टोपो, महिमा उरांव, तारामणि लकड़ा इन सभी खिलाडियों को इस शिविर में शामिल होने का मौका मिला है.
अच्छा परफॉर्मेंस करनेवाले को भारतीय टीम में जगह मिलेगी
शिविर में जो भी खिलाड़ी अच्छा परफॉर्मेंस करेंगे उन्हें भारतीय टीम में जगह मिलेगी, आगामी आने वाली फरवरी में नेपाल और बांग्लादेश का दौरा करेगी. पैरा ओलंपिक एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के सचिव मुकेश कंचन सभी खिलाड़ियों को रांची रेलवे स्टेशन से शुभकामनाओं के साथ टीम को रवाना किया.
थ्रो बॉल में झारखंड की प्रतिभा काफी बेहतरीन : मुकेश कंचन
मुकेश कंचन ने बताया कि थ्रो बॉल में झारखंड की प्रतिभा काफी ही बेहतरीन है. पिछले महीने ही नेशनल में महिला वर्ग में झारखंड को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ था, मुकेश का कहना है कि निश्चित तौर पर झारखंड के खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बना पाएंगे.
इन्होंने दी शुभकामनाएं
सभी खिलाड़ियों को राहुल मेहता अध्यक्ष पैरा ओलंपिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड, सरिता सिन्हा सचिव झारखंड डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन, डॉ शमशेर आलम राही अध्यक्ष डी.आर.डी फाउंडेशन, जाहिद अंसारी, डॉ सुनीता कुमारी, संजू कुमारी एवं कोरल कुमार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.