बोकारो : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इलेक्ट्रो होम्योपैथीक के जनक डॉ काउंट सीजर मैटी की 214 वी जयंती बोकारो के हृदयस्थली सिटी सेन्टर सेक्टर -4 न्यू प्रिया क्लिनिक में मनायी जायगी. उक्त अवसर पर इलेक्ट्रो होम्योपैथिक रिसर्च फाउंडेशन (इंडिया) के स्टेट कोओर्डीनेटर डॉ परमानन्द चन्द्रवंशी इलेक्ट्रो होम्योपैथीक चिकित्सा पद्धति के अभ्युदय से आज तक के बारे मे बातें साझा करेंगे. आप सभी से आग्रह है कि जरूर से जरूर शामिल हों. सेवा भाव से निःशुल्क चिकित्सा का भी शिविर क्लिनिक में सुबह 12 से रात्रि 7 बजे तक किया जायेगा.