रांची : मारवाड़ी सहायक समिति की वार्षिक साधारण सभा की बैठक कार्यकारिणी के नियमानुसार 15 जनवरी दिन रविवार को समय सुबह 10:30 बजे से मारवाड़ी भवन में होगी. मारवाड़ी सहायक समिति के सचिव कौशल राजगढ़िया ने बताया कि आम बैठक में सचिव का वार्षिक प्रतिवेदन, कोषाध्यक्ष द्वारा वर्ष 2021- 22 के अंकेक्षित आय-व्यय का ब्यौरा, अंकेक्षक की नियुक्ति, संविधान को झारखंड सोसाइटी एक्ट में निबंधन पर निर्णय, तथा अन्य आगत प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया जाएगा तथा भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जायेगी. उन्होंने सभी सदस्यों से आम बैठक में भाग लेने की अपील की है. उक्त जानकारी मारवाड़ी सहायक समिति के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने दी.