रांची : खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस (Rashtriya Yuva Diwas) के अवसर पर अल्बर्ट एक्का चौक से प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी का फ्लैग ऑफ निदेशक श्रीमती सरोजनी लकड़ा द्वारा किया गया. प्रभात फेरी कार्यक्रम में एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र, हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड, एनसीसी एवं झारखंड सरकार द्वारा संचालित डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र एवं आवासीय प्रशिक्षण केंद्र से लगभग 1200 युवाओं ने भाग लिया.
विवेकानंद की प्रतिमा के पास हुआ मुख्य कार्यक्रम
प्रभात फेरी अल्बर्ट एक्का चौक से शुरू होकर कोतवाली थाना मारवाड़ी कॉलेज की पीछे से होते हुए बड़ा तालाब का एक चक्कर लगाकर स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा स्थल बड़ा तालाब पहुंची. मुख्य कार्यक्रम बड़ा तालाब स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के पास संपन्न हुई. सबसे पहले स्वामी विवेकानंद के मूर्ति पर माल्यार्पण कर पूजा पाठ किया गया.
खेल मंत्री हफीजुल हसन रहे मुख्य अतिथि
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से खेल मंत्री हफीजुल हसन, खेल विभाग के सचिव मनोज कुमार, संयुक्त सचिव हिमांशु मोहन, खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा के अलावे एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस एवं भारत स्काउट गाइड के अधिकारी भी उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया.
निदेशक सरोजनी लकड़ा ने की अपील- युवा विवेकानंद के उद्देश्य को सार्थक करें
इसके उपरांत निदेशक सरोजनी लकड़ा ने अपने वक्तव्य में स्वामी विवेकानंद के उद्देश्य को सभी युवाओं से सार्थक करने की अपील की और उनके जीवन शैली के बारे में भी बताया. जबकि विभाग के सचिव श्री मनोज कुमार ने युवाओं से आह्वान किया कि स्वामी विवेकानंद के कार्यशैली को अपनाएं और आत्मसात करें तभी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.
स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरक : हफीजुल हसन
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विभागीय मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरक हैं. अगर आज के युवा इन से प्रेरणा लेकर इनके कार्यशैली को अपने जीवन में उतारें, तो जरूर अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे.
प्रतियोगिता के विजेताओं को मंत्री ने किया सम्मानित
कार्यक्रम के अंत में पूरे राज्य स्तर पर युवाओं के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, स्पोर्ट्स क्विज और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इन सभी विजेताओं को मंत्री द्वारा पुरस्कार राशि एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
विजेता खिलाड़ियों की सूची
पेंटिंग प्रतियोगिता का परिणाम
- प्रथम स्थान -आकाश करमरकर, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी द्वितीय स्थान- शुभम कुमार दुबे, मारवाड़ी कॉलेज रांची तृतीय स्थान- मंटू महतो, कोल्हन यूनिवर्सिटी चाईबासा.
निबंध प्रतियोगिता के परिणाम
- प्रथम स्थान -निधि कुमार जायसवाल, रांची विश्वविद्यालय, द्वितीय स्थान- अमर कुमार, सिद्धू- कानू विश्वविद्यालय दुमका तृतीय स्थान- महिमा कुमारी विनोबा भावे यूनिवर्सिटी.
स्पोर्ट्स क्विज का परिणाम
- प्रथम स्थान- धर्मेंद्र कुमार दास देवघर जिला द्वितीय स्थान -संदीप कुमार प्रसाद धन्यवाद तृतीय स्थान -विशाल राणा जामताड़ा.
भाषण प्रतियोगिता के परिणाम
- प्रथम स्थान -अन्विता प्रिया, बिनोवा भावे यूनिवर्सिटी, द्वितीय स्थान- रिचा पांडे, विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी तृतीय स्थान स्थान–प्रीति कुमारी, सिद्धू कानू मुर्मू यूनिवर्सिटी.
इन सभी खिलाड़ियों को क्रमशः पुरस्कार राशि के रूप में प्रथम स्थान पाने वाले को 11000रू, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 7500रू , हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 5000रू पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया.