Shyam

मौनी अमावस्या पर खाटू नरेश का महास्नान

राँची

रांची : मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर आज हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में खाटू नरेश का महास्नान अनुष्ठान पर्व आयोजित किया गया. प्रातः 5:00 बजे मंदिर के पट खुलते ही बड़ी संख्या में भक्तजन पहुंचने लगे. 5:30 बजे मंगला आरती करके बाल भोग का प्रसाद चढ़ाया गया.

महामिश्रण से वैदिक परंपरा अनुसार माघ स्नान

खाटू नरेश को गंगाजल, गुलाब जल, दूध, दही, गुलाब फूल, सुगंधित इत्र, गुड़ के महामिश्रण से वैदिक परंपरा अनुसार माघ स्नान कराकर नवीन बागा वस्त्र पहनाया गया. पिस्का मोड़ निवासी गोपाल प्रसाद खेतान लड्डू, अमिताभ खेतान, प्रदीप खेतान द्वारा प्रातः श्रृंगार कोलकाता से मंगाए गए गुलाब मुर्गन रजनीगंधा तुलसी दल से हुआ.

गुलाब के विशेष रूह से मसाज की गयी

मोटी- मोटी फूल मालाओं से खाटू नरेश को सजाकर गुलाब के विशेष रूह से मसाज की गयी मौनी अमावस्या के अवसर पर मंदिर में विराजमान श्री श्यामेश्वर महादेव, श्री हनुमान जी, श्री लड्डू गोपाल जी, श्री शालिग्राम जी गुरुजनों को नया पोशाक पहना कर दिव्य श्रृंगार किया गया.

श्याम मित्र मंडल के मंत्री, आचार्य की देखरेख में हुआ अनुष्ठान

श्री श्याम मित्र मंडल के मंत्री श्री श्याम सुंदर शर्मा, मंदिर के प्रथम आचार्य श्री रत्नाकर शर्मा, प्रसिद्ध आचार्य श्री अनूप दाधीच की देखरेख में मंदिर के आचार्य ने मौनी अमावस्या अनुष्ठान संपन्न कराया. आसनसोल के श्री अशोक खरकिया ने वस्त्र सेवा बाबा को निवेदिता की.

राजेश सिंघानिया ने पंचमेवा भोग लगाया

प्रातः 8: 30बजे विशेष श्रृंगार आरती करके पंचमेवा का भोग अर्पित किया गया. श्री राजेश सिंघानिया ने पंचमेवा भोग से सेवा की. रातू रोड निवासी श्री मुरारी लाल अग्रवाल श्री प्रकाश अग्रवाल ने श्रृंगार सेवा निवेदित की. आरती के समय सैकड़ों की संख्या में भक्तगण भाव विभोर होकर बाबा के दरबार में हाजिरी लगा रहे थे. एवं आरती गा रहे थे.

आज 46 वा श्री श्याम भंडारा संपन्न

श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में आज शनिवार को 46 वा श्री श्याम भंडारा का आयोजन किया गया. खाटू नरेश की जय जयकारों के बीच भक्त जनों ने मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं को श्री श्याम भंडारे का प्रसाद अर्पित किया.

सुरेश सरावगी के मार्गदर्शन में निर्मित हुआ भंडारे का प्रसाद

मंडल के अध्यक्ष श्री सुरेश सरावगी के मार्गदर्शन में श्री श्याम भंडारे का प्रसाद मंदिर की श्री श्याम रसोई में निर्मित की गयी. श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री श्री विश्वनाथ नारसरिया के सानिध्य में भक्तजनों ने भोग भजन आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी रुच रुच भोग लगाओ बाबा श्याम जी का गायन करके अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *