रांची : इंस्टिट्यूट ऑफ़ शोतोकान कराटे यूनाइटेड झारखंड की ओर से एयरपोर्ट कराटे शाखा के 25 कराटे खिलाड़ियों का बेल्ट टेस्ट लिया गया. जिसमे सभी खिलाड़ी सफल घोषित हुए.
प्रमोशन पानेवाले इन खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
अयमन अंसारी, निर्भय आनंद, एहिमे सिंदे, सचित रॉउट, श्रेयस गौरव, अर्चिता झा, आदिया झा, पी. अनुराग, गौरव, प्रियांशु, कृष, हिमांशु चौधरी, नित्यानंद को व्हाइट से येलो बेल्ट से सम्मानित किया गया. राशि कुमारी व सनी कुमार को येलो से ऑरेंज बेल्ट से सम्मानित किया गया. आस्था व आकांक्षा ऑरेंज से ग्रीन बेल्ट के लिए सम्मानित किया गया.
सभी खिलाड़ी सेंसेई इबरार कुरैशी से ले रहे प्रशिक्षण
सभी खिलाड़ी पिछले कई महीनों से कराटे का प्रशिक्षण प्रशिक्षक सेंसेई इबरार कुरैशी से ले रहे हैं. यह बेल्ट टेस्ट प्रशिक्षक सेंसेई कुरैशी की देखरेख हुई. बेल्ट टेस्ट लेने में शेखर झा व कंचन सिंह का बहुत बड़ा सहयोग रहा है. इस प्रोग्राम में मुख्य रूप से संघ अध्यक्ष मो इरफान अंसारी मौजूद थे. यह जानकारी मोहम्मद इबरार कुरैशी ने दी.