Hockey

Hockey : विश्व के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन पांच को, झारखंड और हॉकी ओडिशा के बीच होगा मैच

खेल झारखण्ड

रांची : विश्व का सबसे बड़ा हॉकी (Hockey) स्टेडियम ओडिशा के राउरकेला में बनकर तैयार है, जिसका उद्घाटन पांच जनवरी को किया जाना है. 20 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम का नामकरण झारखंड (Jharkhand) के सपूत महान स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा (Bhagwan Birsa Munda) के नाम से किया गया है. इस स्टेडियम के उद्घाटन के मौके पर यहां हॉकी झारखंड और हॉकी ओडिशा की टीमों के बीच एक मैच खेला जायेगा.

हॉकी झारखंड (Hockey Jharkhand) की जूनियर और ओडिशा की जूनियर पुरुष टीम खेलेगी मैच

हॉकी झारखंड (Hockey Jharkhand) ने बताया कि पांच जनवरी को स्टेडियम के उद्घाटन के बाद अपराह्न तीन बजे हॉकी झारखंड की जूनियर और हॉकी ओडिशा की जूनियर पुरुष टीम के बीच एक मैच खेला जायेगा. उल्लेखनीय है कि आगामी 13 जनवरी से 29 जनवरी तक पुरुष हॉकी विश्व कप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

विश्व कप के सभी मैच भुवनेश्वर और राउरकेला में

विश्व कप के सभी मैच ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में आयोजित होने हैं. इस प्रतियोगिता में 16 देशों के बीच कुल 44 मैच खेले जाएंगे. इनमें 20 मैच बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम (Birsa Munda International Hockey Stadium) राउरकेला में खेले जाने हैं. इस स्टेडियम में 13 जनवरी को भारत और स्पेन के साथ शाम सात बजे एवं 15 जनवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच शाम सात बजे से मैच होना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *