CCL Ranchi

टीबी उन्मूलन की दिशा में सीसीएल की पहल, चाइल्ड इन नीड इंस्टीट्यूट के साथ समझौता ज्ञापन

राँची

रांची : टीबी उन्मूलन की दिशा में सीसीएल ने सीएसआर पहल के तहत रोगियों को पोषण संबंधी सहायता प्रदान करने के लिए चाइल्ड इन नीड इंस्टीट्यूट के साथ समझौता ज्ञापन किया. इसके माध्यम से झारखंड के चतरा एवं लातेहार जिलों में चिन्हित तपेदिक रोगियों को उनके घर तक  मासिक पोषण बास्केट के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक संबल प्रदान करेगा.

लाभार्थी उपचाराधीन टीबी के लगभग 14 मरीज

योजना के लाभार्थी चतरा एवं लातेहार जिलों में उपचाराधीन टीबी के लगभग 14 मरीज होंगे. जिन्हें भारत सरकार के एनआई के एसएचए वाई पोर्टल में पोषण सहायता प्राप्त करने की अनुमति दी है. सीएसआर के तहत सीसीएल का यह प्रयास अपने कमांड क्षेत्रों में जुड़े विकास कार्यों के साथ-साथ इन दो जिलों में टीबी उन्मूलन के प्रति प्रतिबद्धता का परिचायक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *